कोरोना वायरस दिल्ली में ‘एंडेमिक फेज’ के करीब है : जैन

By भाषा | Published: March 7, 2021 07:56 PM2021-03-07T19:56:31+5:302021-03-07T19:56:31+5:30

Corona virus close to 'endemic phase' in Delhi: Jain | कोरोना वायरस दिल्ली में ‘एंडेमिक फेज’ के करीब है : जैन

कोरोना वायरस दिल्ली में ‘एंडेमिक फेज’ के करीब है : जैन

नयी दिल्ली, सात मार्च दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘एंडेमिक फेज’’ के करीब है।

किसी संक्रमण को तब एंडेमिक फेज कहा जाता है जब वह किसी भौगोलिक क्षेत्र में एक स्तर पर लगातार बना रहता है।

जैन ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस दिल्ली में एंडेमिक फेज के करीब है। विशेषज्ञों का कहा है कि एंडेमिक फेज में कुछ मामले आते रहते हैं। दिल्ली में लगभग 10 साल पहले स्वाइन फ्लू का प्रकोप देखा गया था, लेकिन अभी भी हर साल कुछ मामले सामने आते हैं। कोरोना वायरस पूरी तरह से समाप्त नहीं होने जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम है। उन्होंने कहा कि पिछले साल नवम्बर में यह दर 15 प्रतिशत थी।

मंत्री ने कहा कि पिछले दो महीनों से संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम बनी हुई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम रहनी चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शहर के अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए जितने बिस्तर आरक्षित हैं, उनमें से 10 प्रतिशत पर भी मरीज भर्ती नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus close to 'endemic phase' in Delhi: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे