झारखंड में कोरोना वायरस से 129 और मौतें हुईं , सामने आये 6187 नये मामले

By भाषा | Published: May 11, 2021 08:42 PM2021-05-11T20:42:33+5:302021-05-11T20:42:33+5:30

Corona virus caused 129 more deaths in Jharkhand, 6187 new cases surfaced | झारखंड में कोरोना वायरस से 129 और मौतें हुईं , सामने आये 6187 नये मामले

झारखंड में कोरोना वायरस से 129 और मौतें हुईं , सामने आये 6187 नये मामले

रांची, 11 मई झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत हो गयी जबकि इस संक्रमण के 6187 नये मामले सामने आये।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में 129 और मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3982 तक पहुंच गयी।

इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6187 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 292530 हो गयी है।

राज्य में अबतक 230646 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 57902 मरीजों का इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 100724 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 6187 संक्रमित पाये गये। इस दौरान रांची में 526 , पूर्वी सिंहभूम में 1015, बोकारो में 623 और पाकुड़ में 450 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये।

इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की मौत हो गयी।इस दौरान पूर्वी सिंहभूम में 16 और गिरिडीह में 11 मरीजों मौत हो यी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus caused 129 more deaths in Jharkhand, 6187 new cases surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे