महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना वायरस केस, 5 महीने बाद एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

By अनुराग आनंद | Published: March 6, 2021 07:08 AM2021-03-06T07:08:50+5:302021-03-06T07:15:12+5:30

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,174 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,020 पर पहुंच गई है।

Corona virus cases started increasing rapidly in Maharashtra, more than 10 thousand cases a day after 5 months | महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना वायरस केस, 5 महीने बाद एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

कोरोना वायरस (सांकेतिक फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 52,393 हो गई है।

मुंबईमहाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,216 नये मामले आए। पिछले लगभग पांच महीनों में एक दिन में संक्रमण के ये सबसे ज्यादा मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 21,98,399 हो गई है।

राज्य में 17 अक्टूबर, 2020 के बाद ऐसा पहली बार है कि एक दिन में संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले आए हैं। राज्य में 17 अक्टूबर को 10,259 मामले आए थे। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 52,393 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6,467 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक 20,55,951 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,174 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,020 पर पहुंच गई है। जबकि, इस महामारी से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,495 पर पहुंच गई।

पुणे शहर में 849 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,038 हो गई-

अधिकारी के अनुसार पुणे शहर में 849 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 2,13,038 हो गई है। पुणे में इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,587 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि नागपुर, पिंपरी चिंचवड़, नासिक, औरंगाबाद और अमरावती शहरों में क्रमशः 1,225, 549, 352, 318 और 435 नए मामले आए। अकोला सर्किल में 1472 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,03,863 हो गयी।

नागपुर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पाबंदियों को 14 मार्च तक बढ़ाया गया-

नागपुर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने विभिन्न गतिविधियों और प्रतिष्ठानों पर लागू पाबंदियों को शुक्रवार को 14 मार्च तक बढ़ा दिया। नगर आयुक्त राधाकृष्णन बी ने इस आशय की एक अधिसूचना जारी की। आदेश के अनुसार, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग कक्षाएं, साप्ताहिक बाजार और स्विमिंग पूल 14 मार्च तक बंद रहेंगे और उस समय तक किसी भी खेल के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Corona virus cases started increasing rapidly in Maharashtra, more than 10 thousand cases a day after 5 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे