बिहार में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, कोविड-19 केसों की संख्या 176 हुई
By निखिल वर्मा | Updated: April 24, 2020 10:39 IST2020-04-24T10:38:59+5:302020-04-24T10:39:10+5:30
बिहार में अब तक 13785 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 44 मरीज ठीक भी हुए हैं।

चीन के वैज्ञानिक कोरोना वायरस टेस्ट करते हुए (लोकमत फाइल फोटो)
बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 33 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले बढ़कर 1767 हो गये हैं । स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना एवं कैमूर के चैनपुर में आठ-आठ, रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में छह, मुंगेर में चार और सिवान में एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं।
उन्होंने बताया कि पटना शहर के खजपुरा मुहल्ला में जो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं उनमें एक पुरुष (35) तथा सात महिलाएं शामिल हैं जो आठ वर्ष से 57 वर्ष उम्र वर्ग की हैं। इन लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है।
6 more #COVID19 cases reported in Bihar, taking the total number of cases in the state to 176: Sanjay Kumar, State Principal Secretary (Health)
— ANI (@ANI) April 24, 2020
पटना एम्स में कोरोना संक्रमित बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक 31 नालंदा एवं मुंगेर में, सिवान में 30, पटना में 24, बेगुसराय में नौ, बक्सर एवं कैमूर में आठ-आठ, रोहतास में सात, गया एवं भागलपुर में पांच- पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन तथा सारण, लखीसराय, वैशाली, भोजपुर, बांका एवं पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं। ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है ।
भारत में कोविड-19 केसों की संख्या 23000 पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 718 हो गई और संक्रमण के मामले 23000 पार पहुंच गए। मंत्रालय ने आगे बताया कि कोविड-19 के 17610 मरीजों का इलाज चल रहा है, 4748 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया। संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं। गुरुवार शाम से कुल 32 लोगों की मौत हुई है।