पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस 863 नये मामले , 28 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: January 2, 2021 22:57 IST2021-01-02T22:57:09+5:302021-01-02T22:57:09+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस 863 नये मामले , 28 मरीजों की मौत
कोलकाता, दो जनवरी पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 863 नये मामले सामने आये जबकि 28 और मरीजों की मौत हो गई । एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब बढ़कर 5,54,079 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 9,766 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 1443 और मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद अब कोविड-19 के संक्रमण से उबरने की दर 96.25 फीसद हो गयी है।
बुलेटिन के अनुसार उत्तरी 24 परगना जिले में सबसे अधिक नये 220 मरीज सामने आये हैं जबकि कोलकाता में 211 और लोगो में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।
उत्तरी 24 परगना जिले में सबसे अधिक 10 और मरीजों की जान गयी जबकि कोलकाता में आठ और मरीजों की मौत हुई।
राज्य में अभी 11,008 मरीजों का इलाज चल रहा है। अबतक 5,33,305 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में अब तक 71.77 लाख लोगों की कोविड-19 जांच हुई है जिनमें 28,275 का परीक्षण पिछले 24 घंटे में हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।