लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस: दिल्ली में कोविड-19 के 576 केस, 35 मरीज ICU में, एक लाख लोगों का होगा टेस्ट

By निखिल वर्मा | Updated: April 8, 2020 11:39 IST

कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर हैं. दिल्ली सरकार 10 अप्रैल से एक लाख लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट करने की तैयारी में हैं.

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित 8 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, राजधानी में अब तक 9 लोगों ने दम तोड़ा हैदिल्ली में हजारों लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है जबकि कोरोना वायरस से पीड़ित 20 लोगों का इलाज करके घर भेजा चुका है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का संकट और बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार (8 अप्रैल) को जानकारी दी है कि राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 576 हो गए हैं। 35 लोग आईसीयू में भर्ती है जबकि कोविड-19 से संक्रमित 8 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

मंगलवार तक कोरोना वायरस से पीड़ित 20 लोगों का इलाज करके घर भेजा चुका है। दिल्ली के अधिकारियों ने कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस के 331 मामले पिछले महीने यहां निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित हैं।  राजधानी में इस वायरस से 9 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में होंगे 1 लाख टेस्ट

मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार  कोरोना वायरस से अति प्रभावित क्षेत्रों में एक लाख जांच कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, 'बिना बड़े पैमाने पर परीक्षण के वायरस तेजी से फैल सकता है। दक्षिण कोरिया ने बड़े पैमाने पर परीक्षण के माध्यम से प्रभावित लोगों की पहचान की। हम बड़े पैमाने पर परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा, '50 हजार किटों की खरीद का ऑर्डर दिया गया है और अब आपूर्ति होने भी लगी है। जब जांच किट आने लगेंगे तब हम शुक्रवार (10 अप्रैल) से एक लाख लोगों का तीव्र परीक्षण शुरू करेंगे।’

 

भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 5100 पार

कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5194 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 4643 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 401 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 773 नए मामले आए हैं और एक दिन में 35 लोगों की मौत हुई है।

इन राज्यों में हुई कोरोना वायरस से मौतें

कोरोना वायरस से सर्वाधिक 64 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13 लोगों की मौत और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई। तेलंगाना, पंजाब और तमिलनाडु में सात-सात लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चार-चार लोगों की मौत, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई। बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। कोविड-19 के सर्वाधिक 1018 मामले महाराष्ट्र से, तमिलनाडु में 690 मामले और दिल्ली में 576 मामले हैं।

टॅग्स :सीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरसबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारत6 साल में 30 लाख से ज़्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा, हर दिन 1,369 केस?, उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा- साल 2021 से 2023 के बीच रेबीज से 30 लोगों की मौत

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख