राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का संकट और बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार (8 अप्रैल) को जानकारी दी है कि राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 576 हो गए हैं। 35 लोग आईसीयू में भर्ती है जबकि कोविड-19 से संक्रमित 8 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
मंगलवार तक कोरोना वायरस से पीड़ित 20 लोगों का इलाज करके घर भेजा चुका है। दिल्ली के अधिकारियों ने कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस के 331 मामले पिछले महीने यहां निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित हैं। राजधानी में इस वायरस से 9 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में होंगे 1 लाख टेस्ट
मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार कोरोना वायरस से अति प्रभावित क्षेत्रों में एक लाख जांच कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, 'बिना बड़े पैमाने पर परीक्षण के वायरस तेजी से फैल सकता है। दक्षिण कोरिया ने बड़े पैमाने पर परीक्षण के माध्यम से प्रभावित लोगों की पहचान की। हम बड़े पैमाने पर परीक्षण शुरू करने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा, '50 हजार किटों की खरीद का ऑर्डर दिया गया है और अब आपूर्ति होने भी लगी है। जब जांच किट आने लगेंगे तब हम शुक्रवार (10 अप्रैल) से एक लाख लोगों का तीव्र परीक्षण शुरू करेंगे।’
भारत में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 5100 पार
कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5194 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 4643 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 401 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 773 नए मामले आए हैं और एक दिन में 35 लोगों की मौत हुई है।
इन राज्यों में हुई कोरोना वायरस से मौतें
कोरोना वायरस से सर्वाधिक 64 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13 लोगों की मौत और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई। तेलंगाना, पंजाब और तमिलनाडु में सात-सात लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चार-चार लोगों की मौत, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।
जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई। बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। कोविड-19 के सर्वाधिक 1018 मामले महाराष्ट्र से, तमिलनाडु में 690 मामले और दिल्ली में 576 मामले हैं।