कोरोना वायरसः ईरान में फंसे 277 भारतीयों को विशेष विमान के जरिए लाया गया भारत

By रामदीप मिश्रा | Published: March 25, 2020 08:55 AM2020-03-25T08:55:02+5:302020-03-25T08:56:09+5:30

कोरोना वायरसः महन एयर फ्लाइट के जरिए 277 भारतीय यात्रियों को भारत लाया गया है। यह विमान आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया है।

Corona virus: 277 Indians stranded in Iran brought to India by special aircraft | कोरोना वायरसः ईरान में फंसे 277 भारतीयों को विशेष विमान के जरिए लाया गया भारत

ईरान से 277 भारतीय एयरलिफ्ट। (फोटोः एएनआई)

Highlightsसुबह ईरान के तेहरान से 277 भारतीय यात्रियों को भारत लाया गया है। ईरान में कोरोना वायरस के चलते कहर बरपा हुआ है।

कोरोना वायरस को लेकर समूचे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है और हर देश अपने स्तर पर इस महामारी पर काबू पाने के लिए लगा हुआ है। भारत ने भी पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। साथ ही साथ कोरोना वायरस के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को भी एयरलिफ्ट किया जा रहा है। बुधवार सुबह ईरान के तेहरान से 277 भारतीय यात्रियों को भारत लाया गया है। ईरान में कोरोना वायरस के चलते कहर बरपा हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, महन एयर फ्लाइट के जरिए 277 भारतीय यात्रियों को भारत लाया गया है। यह विमान आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया है। बता दें, कोरोना वायरस के विश्वभर में अबतर 4 लाख, 22 हजार, 629 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 18 हजार, 895 लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख, 8 हजार, 879 लोगों को ठीक किया जा चुका है। 

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषित कर दिया, जोकि मंगलवार आधी रात से लागू हो गया। कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं। 


कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन का भी ऐलान किया। बीमारी के फैलने के डर से कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही 31 मार्च तक बंद की घोषणा कर रेल, सड़क और हवाई यातायात को स्थगित कर दिया था। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं को देशभर में पहुंचाने के लिए माल की ढुलाई जारी रहेगी। 

दो राज्यों-पंजाब और महाराष्ट्र तथा एक केंद्रशासित प्रदेश-पुडुचेरी पहले ही अपने यहां कर्फ्यू लगा चुके हैं। महाराष्ट्र के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी मुंबई में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कोविड-19 से मृतकों की संख्या तीन हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 107 मामले सामने आए हैं जबकि 91 मामलों के साथ केरल दूसरे स्थान पर है।

Web Title: Corona virus: 277 Indians stranded in Iran brought to India by special aircraft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे