चेन्नईः तमिलनाडु में शुक्रवार को 102 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में इस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 411 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि अब तक जांच के लिए भेजे गए 3,684 नमूनों में से 411 में विषाणु की पुष्टि हुई है जबकि 2,789 नमूनों में कोरोना वायरस नहीं पाया गया।
बुधवार को राज्य में संक्रमण के 110 मामले थे और बृहस्पतिवार को 75 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें से एक को छोड़कर सभी संक्रमित व्यक्ति दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि हाल ही में सामने आए संक्रमित व्यक्ति जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे या नहीं।
शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मिले 102 मामलों में से 100 ऐसे हैं, जोकि दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे थे। इस तरह से कुल 411 में से 364 ऐसे केस हैं, जो तबलीगी जमात से जुड़े हैं।