Corona Update: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, 214 नये मामले
By भाषा | Updated: June 1, 2020 05:53 IST2020-05-31T22:57:24+5:302020-06-01T05:53:21+5:30
राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 194 हो गई है तथा 214 नये मरीज सामने आने से इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 8831 हो गयी।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, 214 नये मामले
जयपुर। राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 194 हो गई है तथा 214 नये मरीज सामने आने से इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 8831 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को जयपुर में एक और मौत हुई है। इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 194 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 91 हो गया है जबकि जोधपुर में 19 और कोटा में 16 रोगियों की मौत हो चुकी है।
अन्य राज्यों के आठ रोगियों की भी राजस्थान में मौत हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। अधिकारियों के अनुसार रविवार को कोविड-19 के 293 मरीज ठीक हुए और राज्य में अब तक 6032 मरीज वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके है। राज्य में संक्रमण के 214 नये मामले रविवार रात साढे आठ बजे तक सामने आए। इनमें जोधपुर में 54, जयपुर में 30, भरतपुर में 18, झालावाड में 15, कोटा में 14, उदयपुर में 11, पाली एवं प्रतापगढ में10-10, डूंगरपुर में नौ, झुंझुनूं एवं धौलपुर में सात-सात, अजमेर एवं राजसमंद में छह-छह, सीकर में पांच, भीलवाडा में तीन, बीकानेर, चूरू, सिरोही में दो-दो और करौली, प्रतापगढ और टोंक में एक एक नये मरीज सामने आये। राज्य में अब तक के संक्रमितों की कुल संख्या 8831 हो चुकी है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्य में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।