Corona Update: भारत में 11 लाख के पार हुए कोरोना के मरीज, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 40425 मामले आए सामने
By रामदीप मिश्रा | Updated: July 20, 2020 09:52 IST2020-07-20T09:48:36+5:302020-07-20T09:52:26+5:30
Corona Update: भारत में रोगियों के ठीक होने की दर फिलहाल 62.86 प्रतिशत है। कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर घट रही है और फिलहाल यह 2.49 प्रतिशत है। इसका श्रेय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बेहतर क्लीनिकल प्रबंधन को जाता है।

देश मे लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों के के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 40 हजार, 425 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 681 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। यह जानकारी परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के 11 लाख से अधिक मामले हो गए हैं और एक दिन में सबसे अधिक 40,425 मामले आए हैं, जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख, 90 हजार, 459 पर पहुंच गई है। वहीं, अबतक कोरोना के 11 लाख, 18 हजार, 43 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7 लाख, 87 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 27 हजार, 497 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।
India's #COVID19 case tally crosses 11 lakh mark with highest single day spike of 40,425 new cases & 681 deaths reported in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) July 20, 2020
Total cases stand at 11,18,043 including 3,90,459 active cases, 7,00,087 cured/discharged/migrated & 27,497 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/Zf5TOgWYuS
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि 19 जुलाई तक कोरोना के लिए एक करोड़, 40 लाख, 47 हजार, 908 सैंपलों का टेस्ट किया गया। जिसमें से 2 लाख, 56 हजार, 39 सैंपलों का टेस्ट रविवार को टेस्ट किया गया है।
भारत में ठीक होने की दर 62.86 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में रोगियों के ठीक होने की दर फिलहाल 62.86 प्रतिशत है। कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर घट रही है और फिलहाल यह 2.49 प्रतिशत है। इसका श्रेय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बेहतर क्लीनिकल प्रबंधन को जाता है। भारत, दुनिया में कोविड-19 के मरीजों की सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में एक है। प्रति दस लाख लोगों में से 9994.1 लोगों की जांच की जा रही है। देश में कुल 1,262 जांच प्रयोगशाला हैं, जिनमें सरकारी क्षेत्र की 889 और 373 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्लाज्मा दान करने की अपील की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की ऊंची दर होने के बावजूद स्वस्थ हो गए मरीज द्वारा प्लाज्मा दान करने में गति नहीं आई है। उन्होंने लोगों से इस महामारी का मुकाबला करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्लाज्मा दान अभियान का शुभारंभ किया जिसका आयोजन एम्स और दिल्ली पुलिस ने मिलकर किया। इस मौके पर कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके दिल्ली पुलिस के 26 कर्मियों ने प्लाज्मा दान किया।