कोरोना : नोएडा व गाजियाबाद में मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 99 प्रतिशत

By भाषा | Updated: June 16, 2021 22:30 IST2021-06-16T22:30:31+5:302021-06-16T22:30:31+5:30

Corona: The recovery rate of patients in Noida and Ghaziabad is about 99 percent | कोरोना : नोएडा व गाजियाबाद में मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 99 प्रतिशत

कोरोना : नोएडा व गाजियाबाद में मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 99 प्रतिशत

नोएडा/गाजियाबाद, 16 जून उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोविड-19 के छह और गाजियाबाद में 17 नए मरीज मिले। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दोनों जिलों में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर करीब 99 प्रतिशत है।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में संक्रमण की कुल संख्या 62,979 और गाजियाबाद में 55,468 तक पहुंच गयी। दोनों में से किसी भी जिले में कोरोना वायरस के कारण कोई मौत होने की खबर नहीं है।

आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद में मृतकों की कुल संख्या 459 और गौतम बुद्ध नगर में 466 है। इस बीच गौतम बुद्ध नगर में 26 और गाजियाबाद में 32 मरीज कोविड बीमारी से उबर गए।

आंकड़ों से पता चलता है कि गौतम बुद्ध नगर में मृत्यु दर 0.73 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 99.02 प्रतिशत है जबकि गाजियाबाद में ये दरें क्रमश: 0.82 प्रतिशत और 98.76 प्रतिशत हैं। गौतम बुद्ध नगर में 149 और गाजियाबाद में 226 मरीजों का इलाज चल रहा है।

आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोविड के 6,496 मरीज हैं वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 16,74,999 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 21,963 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona: The recovery rate of patients in Noida and Ghaziabad is about 99 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे