देश में कोरोना रोगियों के ठीक होने की दर पहुंची 62.86 प्रतिशत

By भाषा | Updated: July 20, 2020 05:25 IST2020-07-20T05:25:04+5:302020-07-20T05:25:04+5:30

देश में कुल 1,262 जांच प्रयोगशाला हैं, जिनमें सरकारी क्षेत्र की 889 और 373 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।

Corona patients recover rate reaches 62.86 percent in the country | देश में कोरोना रोगियों के ठीक होने की दर पहुंची 62.86 प्रतिशत

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsभारत में एक दिन में संक्रमण के 38,902 मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या 10,77,618 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 543 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 26,826 तक पहुंच गई है।

नयी दिल्ली:  भारत में रविवार को कोविड-19 के मौजूदा संक्रमितों लोगों की तुलना में ठीक हो चुके लोगों को संख्या 3,04,043 अधिक हो गई है। अब तक कुल 6.77 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, ''कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 6,77,422 हो गई है।

रोगियों के ठीक होने की दर फिलहाल 62.86 प्रतिशत है।'' देश में अब भी 3,73,379 लोग उपचाराधीन हैं। इससे पहले मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर घट रही है और फिलहाल यह 2.49 प्रतिशत है। इसका श्रेय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बेहतर क्लीनिकल प्रबंधन को जाता है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत, दुनिया में कोविड-19 के मरीजों की सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में एक है। मंत्रालय ने बताया कि कुल 1,37,91,869 नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रति दस लाख लोगों में से 9994.1 लोगों की जांच की जा रही है। देश में कुल 1,262 जांच प्रयोगशाला हैं, जिनमें सरकारी क्षेत्र की 889 और 373 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।

भारत में एक दिन में संक्रमण के 38,902 मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या 10,77,618 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 543 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 26,826 तक पहुंच गई है। 

Web Title: Corona patients recover rate reaches 62.86 percent in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे