पीएम नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज में से सरकार पहले ही दे चुकी है इतने रुपये, जानिए क्या कहता है गणित

By मनाली रस्तोगी | Published: May 13, 2020 12:30 PM2020-05-13T12:30:37+5:302020-05-13T12:30:37+5:30

मंगलवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। वित्त मंत्री और आरबीआई द्वारा पहले की गई राहत की घोषणा भी इस पैकेज में जुड़ी हुई है।

Corona lockdown Narendra modi 20 lack crore package: Rs 13.5 Lakh Crore may be given | पीएम नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज में से सरकार पहले ही दे चुकी है इतने रुपये, जानिए क्या कहता है गणित

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का किया था ऐलानपीएम मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद आज शेयर बाजार में भी दिखी जबर्दस्त उछाल

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने वित्तीय पैकेज के बारे में बताया था कि सरकार के हाल के निर्णय और रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा।

पीएम के अनुसार ये पैकेज देश के सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी (GDP) का लगभग 10 प्रतिशत है। पैकेज की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। पीएम ने हालांकि अपने संबोधन में इस बात का जिक्र नहीं किया कि असल में कितनी राशि सरकार फिलहाल देने जा रही है। पीएम ने कहा कि अगले कुछ दिनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस संबंध में और विस्तृत जानकारी देंगी।

करीब 13 लाख करोड़ का हो सकता है आर्थिक पैकेज

पीएम मोदी ने कुल मिलाकर 20 लाख करोड़ पैकेज की बात की है। ऐसे में जानकार मानकर चल रहे हैं कि 13-14 लाख करोड़ रुपये का ऐलान और सरकार कर सकती है। दरअसल, आरबीआई अब तक दो चरणों में करीब 4.74 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा कर चुकी है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी 1.7 लाख रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मदद देने की बात कही गई है।

इसे हटा दिया जाए तो करीब 13-14 लाख करोड़ रुपये का ऐलान और सरकार कर सकती है। बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा के दो दिन बाद ही 27 मार्च को रिजर्व बैंक ने नकदी बढ़ाने के कई उपायों की घोषणा की थी और रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया था। साथ ही सीआरआर घटाकर 4 से 3 फीसदी कर दिया गया। 

आरबीआई की ओर से टार्गेटेड लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन (TLTRO) के द्वारा सिस्टम में 1 लाख करोड़ रुपये के नकदी प्रवाह की भी बात कही गई। इसके बाद 17 अप्रैल को रिजर्व बैंक ने फिर 1 लाख करोड़ रुपये के नकदी प्रवाह बढ़ाने की भी घोषणा की थी।

आज शाम 4 बजे वित्त मंत्री करेंगी प्रेस कांफ्रेंस

अब सबकी नजर आज शाम चार बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस पर टिकी हुई हैं। दरअसल, वित्त मंत्री आज से अगले कुछ दिनों तक इस पैकेज के बारे में विस्तृत ब्योरा जनता के साथ साझा करेंगी, जिससे ये पता चलेगा कि बची हुई राशि का उपयोग कैसे और कहां किया जाएगा। 

आर्थिक पैकेज से सेंसेक्स में दिखी तेजी

पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद बुधवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 1400 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 32,845.48 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 818.68 अंकों या 2.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,189.80 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 213.50 अंक या 2.32 प्रतिशत बढ़कर 9,410.05 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में हुई।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Corona lockdown Narendra modi 20 lack crore package: Rs 13.5 Lakh Crore may be given

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे