राजस्थान में कोरोना संक्रमण के चलते इस साल स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं रद्द, विद्यार्थियों को मिलेगा अगली कक्षा में प्रवेश

By धीरेंद्र जैन | Published: July 5, 2020 08:38 PM2020-07-05T20:38:46+5:302020-07-05T21:18:18+5:30

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज समाचार लिखे जाने तक सामने आए 224 नए कोरोना पाॅजीटिव मामलों के राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 19,756 पर पहुंच गई है।

Corona infection in Rajasthan: examinations of undergraduate and postgraduate courses are canceled this year, students promoted in next class | राजस्थान में कोरोना संक्रमण के चलते इस साल स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं रद्द, विद्यार्थियों को मिलेगा अगली कक्षा में प्रवेश

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 124 दिनों के इतिहास में शनिवार को पहली बार 480 नए रोगी मिले।

Highlightsकोरोना संक्रमण के चलते इस साल स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं रद्दप्रदेश में अब तक कुल 8 लाख 83 हजार से अधिक सैंपलों की जांच में कुल 19532 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरें को देखते हुए इस साल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक (ग्रेजुएशन) और स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएश-पीजी) पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी। सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रमोट होने वाले छात्रों के अंकों के निर्धारण के सम्बन्ध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कुछ दिनों में जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज समाचार लिखे जाने तक सामने आए 224 नए कोरोना पाॅजीटिव मामलों के राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 19,756 पर पहुंच गई है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 42 मामले प्रतापगढ़ मे मिले हैं। वहीं, इनमें पाली में 33, जयपुर में 31, अलवर में 23, जालौर में 18, बीकानेर में 12, भरतपुर में 8, अजमेर, दौसा और झुंझुनू में 7-7, राजसमंद में 6, कोटा में 5, बारां और उदयपुर में 4-4, भीलवाड़ा, झालावाड़ और टोंक में 3-3, चूरू और डूंगरपुर में 1-1 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत के बाद राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 453 पर पहुंच गया है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के  480 नए मामले  

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 124 दिनों के इतिहास में पहली बार 480 नए रोगी मिले। इससे पूर्व प्रदेश में नये संक्रमितों की आंकडा कभी भी 400 के पार नहीं गया था। इनमंे अलवर में रिकाॅर्ड 54, बीकानेर में 46 बाड़मेर में 43, जालौर में 42, जयपुर में 40, धौलपुर में 39, भरतपुर में 30, जोधपुर में 29, नागौर में 26, पाली में 22, उदयपुर में 20 सीकर में 16, कोटा में 14, डूंगरपुर व करौली में 13-13, झुंझुनूं में 11, सिरोही में 8, अजमेर में 7, दौसा में 4, राजसमंद व टोंक में 2-2, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, सवाईमाधोपुर व श्रीगंगानगर में 1-1 कोरोना के नये मरीज सामने आए। वहीं अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 4 व्यक्ति भी कोरोना पाॅजीटिव पाए गये।

प्रदेश में अब तक कुल 8 लाख 83 हजार से अधिक सैंपलों की जांच में कुल 19532 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है। वहीं, इनमें से 15640 मरीज उपचार के बाद पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 453 मरीजों की कोरोना के चलते अब तक प्रदेश में मौत हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में महज 3445 एक्टिव मामले शेष रहे हैं।

जयपुर में कोरोना के सर्रवाधिक मामले  

प्रदेश में संक्रमण के अब तक सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3512 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा, जोधपुर में 2948 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1743, पाली में 1201, उदयपुर में 776, धौलपुर में 740, कोटा में 733, नागौर में 696, अलवर में 679, सीकर में 613, अजमेर में 575, सिरोही में 554, डूंगरपुर में 462, बीकानेर में 447, बाड़मेर में 435, झुंझुनूं में 393, झालावाड़ में 378, जालौर में 369, चूरू में 332, राजसमंद में 282, भीलवाड़ा में 268, चित्तौड़गढ़ में 211, टोंक में 207, जैसलमेर में 129 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 177, प्रतापगढ़ में 122, सवाई माधोपुर में 109, करौली में 108, हनुमानगढ़ में 81, बारां में 71, श्रीगंगानगर में 60 और बूंदी में 15 व्यक्ति अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 131 लोग भी कोरोना पाॅजीटिव पाए जा चुके हैं।  

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 453 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 163 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 57, भरतपुर में 39, कोटा में 24, अजमेर में 19, बीकानेर में 16, नागौर में 12, धौलपुर में 10, पाली में 9, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, अन्य राज्यों से यहां आए 30 व्यक्तियों की भी राजस्थान में संक्रमण से मौत हुई है।

एक ओर जहां प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी और सर्वाधिक संक्रमण वाले जयपुर और जोधपुर से राहत भरे समाचार भी मिल रहे हैं। जयपुर में पिछले एक सप्ताह में नये मरीजों की औसत संख्या में कमी आई है और पुरातत्व विभाग द्वारा स्मारकों को खोलने के बाद अब जयगढ़ फोर्ट भी सोमवार से खोला जा रहा है। वहीं जोधपुर में जयपुर से अधिक सैंपल लिये जा रहे है इससे नये रोगियों की संख्या तो बढ़ी है लेकिन यहां रिकवरी रेट 85.15 है, जो जयपुर की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है।

Web Title: Corona infection in Rajasthan: examinations of undergraduate and postgraduate courses are canceled this year, students promoted in next class

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे