कोरोना संक्रमण: देश भर में कल रिकॉर्ड 108233 सैंपल जांचे गए, अबतक कुल 24 लाख से अधिक सैंपलों की हुई जांच

By अनुराग आनंद | Published: May 19, 2020 07:11 PM2020-05-19T19:11:47+5:302020-05-19T19:30:28+5:30

सोमवार शाम से लेकर अब तक देश में कोरोना को 2350 लोगों ने हरा दिया है।

Corona infection: A record 108233 samples were tested across the country yesterday, a total of 2425742 samples have been tested in India so far. | कोरोना संक्रमण: देश भर में कल रिकॉर्ड 108233 सैंपल जांचे गए, अबतक कुल 24 लाख से अधिक सैंपलों की हुई जांच

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsइस तरह देश भर में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,174 हो गई है।देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के दर में लगातार सुधार हो रहा है।

नई दिल्ली: देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल (मंगलवार) को भारत में रिकॉर्ड 1,08,233 सैंपल जांचे गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में अबतक कुल 24,25,742 सैंपलों की जांच हुई है।

देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि सोमवार शाम से लेकर अब तक देश में कोरोना को 2350 लोगों ने हरा दिया है। इन सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इस तरह देश भर में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,174 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के दर में लगातार सुधार हो रहा है। इस समय कोरोना संक्रमण से बाहर आने वालों के रिकवरी रेट 38.73% है।

बता दें कि कोरोना संकट को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,01,139 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4970 नए मरीज मिले हैं और 134 लोगों की जान गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 39,174 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 38.73 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

भारत में कोविड-19 के मामले 64 दिन में 100 से एक लाख तक पहुंच गए हैं। अमेरिका, स्पेन और इटली जैसे देशों की तुलना में भारत में मामले काफी धीमी गति से बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय और वर्ल्डमीटर्स से मिले आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 25 दिन में 100 से एक लाख हुए थे, वहीं स्पेन में मामलों को एक लाख होने में 30 दिन लगे थे।

वहीं जर्मनी में 35, इटली में 36, फ्रांस में 39 और ब्रिटेन में 42 दिन में मामले 100 से एक लाख हुए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 134 लोगों की मौत हुई और 4,970 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में मंगलवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3,163 हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,01,139 हो गए।

मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि भारत में प्रति एक लाख की आबादी पर कोरोना वायरस के 7.1 मामले हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा 60 है।

Web Title: Corona infection: A record 108233 samples were tested across the country yesterday, a total of 2425742 samples have been tested in India so far.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे