कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 महीने में 2.5 लाख से कम पहुंची, अस्पताल में 44 फीसदी तो होमआइसोलेशन में 56 फीसदी रोगी

By एसके गुप्ता | Updated: January 5, 2021 20:35 IST2021-01-05T20:27:22+5:302021-01-05T20:35:32+5:30

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और मंगलवार को लगातार चौथे दिन कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,56,844 हो गए।

corona infected reached less than 2.5 lakhs in 6 months, 44% in the hospital and 56% in home improvement | कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 महीने में 2.5 लाख से कम पहुंची, अस्पताल में 44 फीसदी तो होमआइसोलेशन में 56 फीसदी रोगी

देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 16,375 नए मामले सामने आए हैं।

Highlights देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2.5 लाख से भी कम रह गई है23 दिसंबर से 5 जनवरी तक संक्रमण दर 3% से नीचे बनी हुई हैभारत में कोरोना संक्रमण के प्रति 10 लाख की आबादी पर 7504 मामले हैं

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2.5 लाख से भी कम रह गई है और ऐसा 6 महीने बाद हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा कि 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक संक्रमण दर 3% से नीचे बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अच्छी बात यह है कि संक्रमित लोगों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या है। देश में 7 महीने बाद एक दिन कोरोना के कारण सबसे कम मौतें हुई, वहीं 24 जून के बाद सबसे कम मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 21 सितंबर को 10 लाख एक्टिव केस थे जो कि 2 जनवरी को 2.5 पर लाख आ गए। इन एक्ट‍िव मरीजों में से 43.96% संक्रमित अस्पतालों में हैं जबकि 56.04% कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों पर बोझ अब कम हो गया है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात की जाए तो यहां प्रति 10 लाख की आबादी पर 7504 मामले हैं और अमेरिका में यह संख्या 61,203 है।

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और मंगलवार को लगातार चौथे दिन कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,56,844 हो गए। इनमें से 99.75 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 16,375 नए मामले सामने आए हैं। देश में 201 लोगों की कोरोना से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,850 हो गई है।

Web Title: corona infected reached less than 2.5 lakhs in 6 months, 44% in the hospital and 56% in home improvement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे