कोरोना से संक्रमित हरीश रावत को एम्स में भर्ती कराया गया
By भाषा | Updated: March 25, 2021 21:03 IST2021-03-25T21:03:27+5:302021-03-25T21:03:27+5:30

कोरोना से संक्रमित हरीश रावत को एम्स में भर्ती कराया गया
नयी दिल्ली, 25 मार्च कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। वह कोविड-19 से संक्रमित हैं।
रावत से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि चिकित्सकों की सलाह पर 72 वर्षीय रावत को बृहस्पतिवार शाम एयर एंबुलेंस से देहरादून से दिल्ली लाया गया और फिर एम्स में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने बताया कि रावत की हालत स्थिर है।
इससे पहले, रावत ने बुधवार को ट्वीट कर खुद के और पत्नी, बेटी तथा परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।