दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में मामूली बढ़त देखी गई है। यहां बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 6,028 नए मामले दर्ज किए गए और 31 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 42,010 सक्रिय मामले हैं, जबकि संक्रमण दर 10.55 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, 9,127 लोग कोरोना से पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं। मंगलवार को 57,132 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
सोमवार को 5,760 मामले दर्ज किए गए थे
बीते दिन दिल्ली में कोविड-19 के 5,760 मामले दर्ज किए गए थे और 30 लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 11.79 फीसदी रही थी। वहीं 45,140 सक्रिय मामले थे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड -19 प्रतिबंधों को जल्द से जल्द कम किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम नहीं चाहते कि लोगों की आजीविका कोविड -19 से प्रभावित हो।
बीते 24 घंटे में देश में 2.55 लाख नए केस
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 2.55 लाख नए केस सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामलों की संख्या करीब 16 प्रतिशत (50,190) कम है। हालांकि, इस अवधि में 614 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 90 हजार 462 पहुंच गई है।
22 लाख 36 हजार 842 है कोरोना मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अभी 22 लाख 36 हजार 842 है। कल के मुकाबले ये 12 हजार 493 कम हुआ है। देश में दैनिक संक्रमण दर में भी कमी आई है। यह कल के 20.75 प्रतिशत से कम होकर 15.52 प्रतिशत हो गया है। साप्ताहित संक्रमण दर अभी 17.17 प्रतिशत है।