महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 778 नए मामले, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6427, मरने वाले 283

By भाषा | Published: April 23, 2020 09:13 PM2020-04-23T21:13:26+5:302020-04-23T21:13:26+5:30

धारावी में कोरोना वायरस से एक की मौत हुई और 25 नए मामले सामने आए। धारावी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 214 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है।

Corona havoc Maharashtra, 778 new cases, total number of infected people 6427, 283 who died | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, 778 नए मामले, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6427, मरने वाले 283

राज्य में संक्रमण की अधिकता वाले 465 क्षेत्र हैं।

Highlightsराज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है। मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबईः देश में महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 778 नए मामले के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6427 पहुंची। बृहस्पतिवार को 14 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले की संख्या बढ़कर 283 है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 6427 है, इसमें डिस्चार्ज हो चुके 840 मामले शामिल हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘ कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 840 तक पहुंच गई है।’’

राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है। मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण की अधिकता वाले 465 क्षेत्र हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान घर-घर समाचार पत्र पहुंचाने पर रोक लगाने के अपने फैसले को जायज ठहराया है। सरकार ने बृहस्पतिवार को यहां बंबई उच्च न्यायालय की पीठ को बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस किसी सतह पर लंबे समय तक रहता है और समाचार पत्र एक व्यक्ति के हाथ से दूसरे व्यक्ति के हाथ में जाते हैं, जिससे इस जानलेवा वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ के समक्ष दलीलें रखते हुए कहा कि उसका फैसला एक अपवाद है और इससे प्रेस की स्वतंत्रता का किसी भी तरह उल्लंघन नहीं होता है। न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे के समक्ष दाखिल हलफनामे में सरकार ने कहा कि समाचार पत्र जरूरी वस्तु नहीं है, लिहाजा इसे घर-घर पहुंचाने पर रोक के फैसले को किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता।

राज्य सरकार की ओर से नागपुर के कलेक्टर रविन्द्र ठाकरे द्वारा दायर हलफनामे में महाराष्ट्र श्रमजीवी पत्रकार संघ और नागपुर श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा दायर याचिका का जवाब दिया गया है। पत्रकार संघों की याचिका में सरकार के 18 अप्रैल के फैसले को चुनौती दी गई है। 

Web Title: Corona havoc Maharashtra, 778 new cases, total number of infected people 6427, 283 who died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे