कोरोना महामारीः दो दिन में 100 श्रद्धालु कोविड पॉजिटिव, तीसरी आहट को लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 3, 2021 17:24 IST2021-12-03T17:09:20+5:302021-12-03T17:24:11+5:30

बीते माह प्रतिदिन 20000 से 25000 श्रद्धालु रोज़ाना मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंच रहे थे तो वहीं वर्तमान में यह आंकड़ा गिरकर 16000 से 20000 के मध्य पहुंच गया है।

Corona epidemic ma Vaishno Devi 100 devotees covid positive two days decline travel figures third call | कोरोना महामारीः दो दिन में 100 श्रद्धालु कोविड पॉजिटिव, तीसरी आहट को लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट

श्रद्धालुओं ने कोरोना वैक्सीन की डोज़ नहीं लगाई है या फिर सिंगल डोज लगाई है उसका टेस्ट अनिवार्य है जो लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। (file photo)

Highlightsबीते 11 दिन में कटड़ा में 142 वैष्णो देवी यात्री संक्रमित मिल चुके हैं। सभी की रैपिड टेस्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर पहुंच रहे यात्रियों को टेस्ट न करवाने में छूट दी जा रही है। 

जम्मूः कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच वैष्णो देवी की यात्रा में पिछले दो दिनों में 100 श्रद्धालुओं के कोरोना पाजिटिव आने के बावजूद श्राइन बोर्ड यात्रा को जारी रखने का खतरा मोल ले रहा है। इतना जरूर था कि दो सालों से हिचकोले खा रही यात्रा में इस साल अभी तक 49.49 लाख श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं।

सूखी ठंड का प्रकोप लगातार जारी है तो दूसरी ओर कोरोना महामारी की तीसरी आहट को लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा के आंकड़े में कुछ गिरावट आई है। जहां बीते माह प्रतिदिन 20000 से 25000 श्रद्धालु रोज़ाना मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंच रहे थे तो वहीं वर्तमान में यह आंकड़ा गिरकर 16000 से 20000 के मध्य पहुंच गया है।

बीते 11 दिन में कटड़ा में 142 वैष्णो देवी यात्री संक्रमित मिल चुके हैं। इनकी सभी की रैपिड टेस्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कटड़ा में प्रतिदिन देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंच रहे यात्री संक्रमित पाए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। कटड़ा रेलवे स्टेशन पर 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर पहुंच रहे यात्रियों को टेस्ट न करवाने में छूट दी जा रही है। 

जानकारों का मानना है कि वर्तमान की स्थिति आगामी 15 दिसंबर तक जारी रह सकती है। अलबत्ता कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट का खौफ अगर कम हुआ तो नववर्ष के आगमन पर एक बार फिर मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी होगी जिसका फिलहाल इंतजार करना ठीक रहेगा

हालांकि जिस श्रद्धालुओं ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगा ली हैं और उसके पास प्रमाण पत्र है तो उन्हें सीधे दर्शनों के लिए भवन की ओर रवाना किया जा रहा है अलबत्ता जिन श्रद्धालुओं ने कोरोना वैक्सीन की डोज़ नहीं लगाई है या फिर सिंगल डोज लगाई है उसका टेस्ट अनिवार्य है जो लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

पिछले साल नवंबर माह में कुल 646415 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई और जारी वर्ष के पहले 11 महीने यानी कि नवंबर तक कुल 4949967 श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगा चुके हैं। 
बीते एक दिसंबर को जहां करीब 16000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 2 दिसंबर यानी कि वीरवार को करीब 9000 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे और श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी था। यह सच है कि गर्मी हो या सर्दी मां वैष्णो देवी के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह निरंतर बना हुआ है।

जारी कोरोना महामारी के बावजूद श्रद्धालु निरंतर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर रहे हैं। विश्व प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर जारी वर्ष के जनवरी माह में कुल 408061 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं फरवरी माह में 389549 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे।

 माता वैष्णो देवी में हर रोज सैकड़ों की तादाद में देशभर से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। जारी वर्ष में नवंबर महीने के अंत तक कुल 49,49,967 श्रद्धालु अब तक मां के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं और हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर रहे हैं।

Web Title: Corona epidemic ma Vaishno Devi 100 devotees covid positive two days decline travel figures third call

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे