Corona Effect: मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन होंगे सीमित, निजी कार्यालय 50% क्षमता से होंगे संचालित 

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 19, 2020 01:57 PM2020-07-19T13:57:43+5:302020-07-19T13:57:43+5:30

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश के जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज हैं, वे कॉलेज अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित हों। यदि वहां कोई कमी हो तो उन्हें तुरंत दूर कर पूर्ण सक्षम बनाया जाए।

Corona Effect: On Independence Day in Madhya Pradesh to be limited, private offices will be operated with 50% capacity | Corona Effect: मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन होंगे सीमित, निजी कार्यालय 50% क्षमता से होंगे संचालित 

कोरोना वायरस के चलते अगले माह स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन सीमित एवं सावधानी से होना है।

Highlightsइस दौरान मुख्य सचिव इकबाल सिंह  बैंस ने निर्देश दिए कि जिन जिलों की कोरोना पॉजिटिविटी दर ज्यादा है वे विशेष सावधानी रखें।बैठक में बताया गया कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 97 प्रतिशत स्वास्थ्य सर्वे कार्य पूरा हो गया है।

भोपाल में कोरोना की पॉजिटिविटी दर लगभग 10 प्रतिशत आई है, अत: यहां विशेष सावधानी की आवश्यकता है। भोपाल में सोमवार से निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता से संचालित हों तथा दुकानों के बंद होने का समय रात्रि 10 बजे के स्थान पर 8 बजे किया जाए।इसके साथ ही अगले माह स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन सीमित एवं सावधानी  से हों।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते या निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान बताया गया कि मध्यप्रदेश एक्टिव प्रकरणों की दृष्टि से देश में 15वें स्थान पर है, वहीं पॉजिटिव प्रकरणों के मामले में 13वें स्थान पर है। मध्यप्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 3.73 प्रतिशत, रिकवरी रेट 68.3 प्रतिशत तथा फैटिलिटी रेट 3.24 प्रतिशत है।

सभी मेडिकल कॉलेज पूरी क्षमता से संचालित हों

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश के जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज हैं, वे कॉलेज अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित हों। यदि वहां कोई कमी हो तो उन्हें तुरंत दूर कर पूर्ण सक्षम बनाया जाए। जो मेडिकल कॉलेज नए खुले है, उन्हें भी तुरंत पूरी क्षमता से संचालित करें। कोविड के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

जिन जिलों में पॉजिटिविटी दर ज्यादा है वे विशेष ध्यान दें

इस दौरान मुख्य सचिव इकबाल सिंह  बैंस ने निर्देश दिए कि जिन जिलों की कोरोना पॉजिटिविटी दर ज्यादा है वे विशेष सावधानी रखें। समीक्षा में पाया गया कि भोपाल, ग्वालियर, खरगौन, धार, सीहोर, श्योपुर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर की पॉजिटिविटी दर अपेक्षाकृत अधिक है वहीं उज्जैन, सागर, शिवपुरी, दतिया आदि जिलों की कम आई है। हरदा, दमोह, शहडोल, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडोरी, निवाड़ी व सिवनी की पॉजिटिविटी दर शून्य प्रतिशत आई है।

किल कोरोना में 97 प्रतिशत सर्वे पूर्ण

बैठक में बताया गया कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 97 प्रतिशत स्वास्थ्य सर्वे कार्य पूरा हो गया है। ए.सी.एस. हैल्थ श्री मोहम्मद सुलेमान ने वी.सी. से बताया कि 20 जुलाई तक शत-प्रतिशत सर्वे हो जाएंगे। सर्वे के दौरान 01 लाख 17 हजार 626 सैम्पल लिए गए, जिनमें से 2038 पॉजीटिव आए, पॉजिटिविटी दर 1.73 प्रतिशत रही है।

Web Title: Corona Effect: On Independence Day in Madhya Pradesh to be limited, private offices will be operated with 50% capacity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे