भोपाल शहर में 10 मई तक बढाया गया कोरोना कर्फ्यू

By भाषा | Updated: May 2, 2021 18:42 IST2021-05-02T18:42:22+5:302021-05-02T18:42:22+5:30

Corona curfew extended till May 10 in Bhopal city | भोपाल शहर में 10 मई तक बढाया गया कोरोना कर्फ्यू

भोपाल शहर में 10 मई तक बढाया गया कोरोना कर्फ्यू

भोपाल, दो मई कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 अप्रैल से तीन मई तक लगे कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ा दिया गया है।

भोपाल जिला प्रशासन ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के चलते जिले के भोपाल नगर निगम क्षेत्र एवं बैरसिया नगर पालिक क्षेत्र में लगे कोरोना कर्फ्यू को 10 मई प्रात: छह बजे तक बढ़ा दिया गया है।

पहले इन दोनों क्षेत्रों में 12 अप्रैल की रात नौ बजे से तीन मई प्रात: छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona curfew extended till May 10 in Bhopal city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे