कोरोना संकटः नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 लाख, 62 हजार से अधिक लोगों का राजस्थान पुलिस ने किया चालान

By रामदीप मिश्रा | Published: August 28, 2020 07:05 AM2020-08-28T07:05:35+5:302020-08-28T07:05:35+5:30

निषेधाज्ञा और क्वारंटाइन मापदंडों का उल्लघंन करने पर 3 हजार, 616 एफआईआर दर्ज कर अब तक करीब 7 हजार,  860 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

Corona Crisis: Rajasthan Police cut 5 lakh, 62 thousand people for violating rules | कोरोना संकटः नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 लाख, 62 हजार से अधिक लोगों का राजस्थान पुलिस ने किया चालान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights राजस्थान पुलिस ने कोविड-19 के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।अब तक 5 लाख, 62  हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर 8 करोड़, 41 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।  

जयपुर: कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इस बीच राजस्थान पुलिस ने कोविड-19 के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश पुलिस ने राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 5 लाख, 62  हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर 8 करोड़, 41 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।  

महानिदेशक पुलिस अपराध एमएल लाठर ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 2 लाख, 24 हजार से अधिक, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 12 हजार, 92, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 3 लाख, 24 हजार, 305 व्यक्तियों के चालान किए गए है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले, शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा और क्वारंटाइन मापदंडों का उल्लघंन करने पर 3 हजार, 616 एफआईआर दर्ज कर अब तक करीब 7 हजार,  860 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 8 लाख, 60 हजार, 814 वाहनों का चालान और 1 लाख, 63 हजार, 338 वाहनों को जब्त किया गया और करीब 15 करोड़, 61 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।

लाठर ने बताया कि राजस्थान में 26 हजार, 87 व्यक्तियों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में राजस्थान पुलिस की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 219 मुकदमे दर्ज कर 300 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 229 को गिरफ्तार किया गया है।
 

Web Title: Corona Crisis: Rajasthan Police cut 5 lakh, 62 thousand people for violating rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे