लाइव न्यूज़ :

Corona Crisis: रोजी-रोटी गंवा दी.. अब भूखों मरने की नौबत, इनका दर्द सुन छलक जाएंगे आपके आंसू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 14, 2020 07:15 IST

कोरोना वायरस की मार लोगों से अब झेली नहीं जा रही है। देश में सबसे बुरा हाला महाराष्ट्र का है। राज्य में अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है। रोज कमाकर खाने वालों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। आइये आपको इन लोगों के दर्द से रूबरू कराते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र में सलून एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कान्हेरकर ने कहा कि सलून दुकानदार व कारीगरों ने रोजी-रोटी गंवा दी है.कर्ज नहीं चुका पाने से चिंता और बढ़ गई है. सरकार से मांग है कि उनका लॉकडाउन के दौरान जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करके दे. आर्थिक सहायता दे.

मुंबई। महाराष्ट्र में सलून एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कान्हेरकर ने कहा कि सलून दुकानदार व कारीगरों ने रोजी-रोटी गंवा दी है. कर्ज नहीं चुका पाने से चिंता और बढ़ गई है. सरकार से मांग है कि उनका लॉकडाउन के दौरान जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करके दे. आर्थिक सहायता दे. केश शिल्पी महामंडल के माध्यम से सहायता प्रदान करे. बॉक्स अन्यथा दुकानें शुरू कर देंगे नाभिक एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय वालूरकार ने कहा कि सरकार समाज की भावना को समझते हुए तत्काल पैकेज घोषित करे. केश शिल्पी महामंडल को कार्यान्वित करे अन्यथा जान की परवाह किए बिना दुकानदार काम शुरू कर देंगे. साथ ही सड़कों पर भी उतरेंगे. ऐसे में कुछ हुआ तो सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी. बॉक्स तीव्र आंदोलन करेंगे महाराष्ट्र नाभिक महामंडल के जिला महासचिव राजेंद्र इंगले ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी के आदेश के बाद आंदोलन हुए. अन्य संगठनों के आंदोलन को देखते हुए समाज की भावना को सरकार समझे. सरकार ने यदि 72 घंटे में संज्ञान नहीं लिया तो तीव्र आंदोलन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रहेगा. महाराष्ट्र नाभिक महामंडल के जिलाध्यक्ष सतीश तलवारकर ने कहा कि दुकानदार व कारीगर भूखे मर रहे हैं. यह अधिक समय तक बर्दाश्त करना संभव नहीं है. सरकार ने समय पर फैसला नहीं लिया तो जबरन दुकानें शुरू करनी पड़ेंगी. समाज के लोगों ने अब तक सहयोग किया है. सरकार को उनकी भावना समझनी चाहिए.

कोचिंग क्लासेस शिक्षकों पर भुखमरी की नौबत नागपुर

नागपुर खाजगी शिक्षण संगठन नागपुर ने सरकार से कुछ शर्तों पर कोचिंग क्लासेस शुरू करने की मांग की है. संगठन ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि शहर के कोचिंग क्लास चलाने वाले हजारों शिक्षकों पर भुखमरी की नौबत आ गई है. इन क्लासेस के भरोसे ही निजी शिक्षकों की उपजीविका चलती है लेकिन कोविड-19 के चलते जारी 'लॉकडाउन' से क्लासेस बंद हैं. एडमिशन के समय ही लॉकडाउन होने से विद्यार्थी भी नहीं मिल रहे हैं. इसके कारण शिक्षकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अनेक कोचिंग क्लासेस किराए की जगह पर चलाए जाते हैं. जगह का किराया और बिजली बिल अदा करना भी मुश्किल हो गया है. सरकार को पैकेज से निजी शिक्षकों को भी कर्ज उपलब्ध कराना चाहिए.

रेलवे स्टेशन के कुलियों पर भूखे रहने की नौबत

रेलवे स्टेशन के कुलियों पर भूखे रहने की नौबत - ऑटो चालक भी आर्थिक संकट में नागपुर : लॉकडाउन में रेल यातायात ढाई महीने से ठप है. 1 जून से रेल प्रशासन ने 200 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया. इनमें से 14 ट्रेनें नागपुर स्टेशन पर आ रही हैं. लेकिन कोविड संक्रमण के डर से यात्री कुलियों को अपना सामान उठाने नहीं दे रहे हैं. इससे 10 घंटे तक स्टेशन पर काम करने के बाद भी एक कुली की झोली में बमुश्किल 100-150 रुपए ही आ रहे हैं. इससे उन्हें परिवार का भरण-पोषण करने में दिक्कत पेश आ रही है. वहीं, स्टेशन का प्री-पेड ऑटो बूथ बंद होने से ऑटो चालकों पर भी भूखे रहने की नौबत आ गई है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले तक नागपुर स्टेशन पर 146 कुली कार्यरत थे. कोविड संक्रमण रोकने के लिए रेलवे में भी लॉकडाउन किए जाने से सभी रेल सेवा बंद हो गई थी. दो महीने रेलवे की कुछ सामाजिक संस्थाओं के कुलियों के लिए राशन का प्रबंध करने से उनका समय कट गया. लेकिन 1 जून से रेल मंत्रालय ने 200 ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से 14 ट्रेनें नागपुर के रास्ते चल रही हैं. वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 से शाम 6 बजे तक 12 कुली और शाम 6 से सुबह 8 बजे तक 12 कुली काम कर रहे हैं. गिनती की ट्रेनें स्टेशन पर आने से और कोविड के डर से यात्रियों द्वारा कुलियों को काम देने में टालमटोल करने से कुली आर्थिक संकट में आ गए हैं. स्टेशन पर काम न मिलने से अन्य कुलियों ने तो स्टेशन पर आना ही बंद कर दिया।

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनामहाराष्ट्रउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत