Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोविड विस्फोट, 3194 नए मामले, 20 मई के बाद से सबसे अधिक

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 2, 2022 06:42 PM2022-01-02T18:42:13+5:302022-01-02T18:43:03+5:30

Corona Cases in Delhi: संक्रमण के मामले सात महीनों के बाद 3,000 का आंकड़ा पार कर गए और संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गयी।

Corona Cases in Delhi 3194 fresh cases 8397 Total recoveries 14,20,615 national capital recorded  | Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोविड विस्फोट, 3194 नए मामले, 20 मई के बाद से सबसे अधिक

दिल्ली में कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

Highlightsबुधवार, मंगलवार और सोमवार को संक्रमण के दैनिक मामले क्रमश: 923, 496 और 331 रहे। पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस से नौ लोगों की मौत हुई थी।अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी।

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में में कोरोना वायरस केस तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में 351 ‘ओमीक्रोन’ के केस दर्ज किए गए हैं। कोविड-19 के 3194 नए मामले आए। शनिवार से 17 प्रतिशत अधिक और 20 मई 2021 के बाद से सबसे अधिक है। एक मरीज की मौत और संक्रमण दर 4.59 प्रतिशत है।

दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 2,716 नए मामले आए थे, जो 21 मई के बाद से एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गयी है। शनिवार को आए कोरोना वायरस के मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत अधिक हैं। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 1,796 और बृहस्पतिवार को 1,313 मामले आए तथा संक्रमण दर क्रमश: 1.73 प्रतिशत और 2.44 प्रतिशत दर्ज की गयी।

कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने के कारण अधिकारियों ने दिल्ली में दो बाजारों को शनिवार शाम से रविवार को सुबह दस बजे तक बंद करने का आदेश दिया है। करावल नगर के उप मंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया है कि सोनिया विहार पुश्ता चार 1/2 शनि बजार ब्लॉक-ई और जौहरीपुर शनि बाजार रोड, करावल नगर को एक जनवरी शाम चार बजे से दो जनवरी सुबह 10 बजे तक अगले नोटिस तक बंद रखने का आदेश दिया जाता है।

 

Web Title: Corona Cases in Delhi 3194 fresh cases 8397 Total recoveries 14,20,615 national capital recorded 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे