विकास हासिल करने के लिए देशों के बीच सहयोग ‘‘सेतु’’ की तरह है: चीनी राजदूत

By भाषा | Updated: June 9, 2021 22:05 IST2021-06-09T22:05:22+5:302021-06-09T22:05:22+5:30

Cooperation between countries is like a "bridge" to achieve development: Chinese envoy | विकास हासिल करने के लिए देशों के बीच सहयोग ‘‘सेतु’’ की तरह है: चीनी राजदूत

विकास हासिल करने के लिए देशों के बीच सहयोग ‘‘सेतु’’ की तरह है: चीनी राजदूत

नयी दिल्ली, नौ जून चीन के राजदूत सुन वीदोंग ने बुधवार को कहा कि विकास हासिल करने के लिए देशों के बीच सहयोग एक ‘‘सेतु’’ की तरह है और कोई भी देश मानव जाति के सामने आने वाले कई चुनौतियों का अकेले सामना नहीं कर सकता है।

चीनी दूतावास के अनुसार राजदूत ने ‘कन्फेडरेशन ऑफ यंग लीडर्स एंड स्टूडेन्टस’ के साथ एक ऑनलाइन संवाद में कहा कि केवल खुलापन, समावेशिता और सभी के हित में सहयोग ही मानव जाति के लिए आगे बढ़ने का सही तरीका है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि विकास लक्ष्य है, तो सहयोग वहां तक पहुंचने का सेतु है।’’

कोविड संकट का उल्लेख करते हुए वीदोंग ने कहा कि महामारी ने फिर दिखाया कि कोई भी देश या राष्ट्र वायरस के सामने सुरक्षित नहीं हो सकता है और मानव जाति का भाग्य पहले से कहीं अधिक करीबी संबंधों को बनाये रखने से जुड़ा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cooperation between countries is like a "bridge" to achieve development: Chinese envoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे