ट्रेन के चार कोच को एक सचल संग्रहालय में तब्दील करें: नेताजी के प्रपौत्र का मोदी से आग्रह

By भाषा | Updated: September 12, 2021 20:54 IST2021-09-12T20:54:10+5:302021-09-12T20:54:10+5:30

Convert four train coaches into a mobile museum: Netaji's great-grandson urges Modi | ट्रेन के चार कोच को एक सचल संग्रहालय में तब्दील करें: नेताजी के प्रपौत्र का मोदी से आग्रह

ट्रेन के चार कोच को एक सचल संग्रहालय में तब्दील करें: नेताजी के प्रपौत्र का मोदी से आग्रह

कोलकाता, 12 सितंबर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र चंद्र बोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार रेल कोच को एक सचल संग्रहालय में बदलने का आग्रह किया है, जिसमें आजाद हिंद फौज (आईएनए) के संस्थापक के बारे में चित्र और जानकारी हो।

भाजपा नेता चंद्र बोस ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा था, जो नेताजी की 125वीं जयंती समारोह का प्रबंधन करने वाली समिति के प्रभारी हैं।

बोस ने प्रधानमंत्री मोदी, अश्विनी वैष्णव, किशन रेड्डी और मीनाक्षी लेखी को टैग करते हुए शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाते हुए एक ट्रेन को एक सचल संग्रहालय में तब्दील किया जाए ताकि देश भर के लोग आजाद हिंद फौज के योगदान के बारे में जान सकें। जय हिंद।’’

बोस ने कहा कि इससे उन रेलवे स्टेशनों के पास रहने वाले छात्रों को आईएनए के अलावा जानेमाने स्वतंत्रता सेनानी, उनकी विचारधारा और बलिदान के बारे में विस्तार से जानने में मदद मिलेगी, जहां प्रस्तावित सचल संग्रहालय को रखा जाएगा।

चंद्र बोस ने कहा कि उन्होंने अगस्त में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रस्ताव भेजा था।

गांधीजी की 150 वीं जयंती के दौरान एक ट्रेन के कई डिब्बों को संग्रहालय में तब्दील करने की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि नेताजी जैसे एक और महान व्यक्तित्व की 125वीं जयंती मनाने के लिए सरकार द्वारा भी इसी तरह की पहल की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Convert four train coaches into a mobile museum: Netaji's great-grandson urges Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे