केरल के कोट्टायम में गोमांस की कीमत तय करने से विवाद

By भाषा | Updated: October 6, 2021 16:06 IST2021-10-06T16:06:09+5:302021-10-06T16:06:09+5:30

Controversy over fixing beef price in Kerala's Kottayam | केरल के कोट्टायम में गोमांस की कीमत तय करने से विवाद

केरल के कोट्टायम में गोमांस की कीमत तय करने से विवाद

कोट्टायम (केरल), छह अक्टूबर केरल के कोट्टायम जिला पंचायत ने गोमांस का दाम 320 रुपये प्रति किलोग्राम तय कर दिया है जिससे विवाद पैदा हो गया है। कोट्टायम में लाल मांस पसंद करने वालों के लिए जहां यह अच्छी खबर है वहीं मांस उद्योग इस फैसले से नाराज है। जिले की मंजूर ग्राम पंचायत द्वारा गोमांस का कीमत 340 रुपये प्रति किलोग्राम तय करने के बाद यह फैसला लिया गया।

गोमांस के तेजी से बढ़ते दाम को कम करने की लोगों की मांग और ग्राम पंचायत के फैसले प्रेरित होकर जिला पंचायत ने कोट्टायम के लोगों के लिए कीमत निर्धारित की है। जिला पंचायत अध्यक्ष निर्मला जिम्मी के अनुसार, इस निर्णय से सभी ग्राम पंचायतों और स्थानीय स्वशासित निकायों को अवगत करा दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वे इस मुद्दे पर चर्चा करें और अपने क्षेत्राधिकार में लागू करें। जिम्मी ने कहा कि शुरुआत में नजीझूर ग्राम पंचायत के जॉर्ज ने इसकी शुरुआत की थी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्हें कई लोगों ने कहा कि गोमांस की कीमत 300 रुपये के आसपास रखी जाए क्योंकि कई इलाकों में 400 रुपये प्रति किलोग्राम तक गोमांस बिक रहा था। उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद निर्णय लिया गया कि दाम 320 रुपये प्रति किलोग्राम रखा जाए ताकि मांस के व्यवसायियों का नुकसान न हो। मांस उद्योग कल्याण संघ ने इस निर्णय का स्वागत नहीं किया है। संघ का मानना है कि इससे उनके व्यापार का नुकसान होगा जो पहले से ही उगाही करने वालों, परिवहन की समस्याओं और किफायती दरों पर पशुओं की उपलब्धता नहीं होने से त्रस्त है।

संघ के अध्यक्ष सलीम एम ए ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अगर राज्य सरकार इन समस्याओं को दूर कर दे तो गोमांस की कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक वस्तु नहीं है इसलिए इसकी कीमत तय नहीं की जा सकती। सलीम ने कहा कि संघ ने मंजूर ग्राम पंचायत के फैसले को पहले ही केरल उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Controversy over fixing beef price in Kerala's Kottayam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे