किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सांसद के बयान से विवाद

By भाषा | Updated: January 20, 2021 22:07 IST2021-01-20T22:07:32+5:302021-01-20T22:07:32+5:30

Controversy over BJP MP's statement about farmers' movement | किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सांसद के बयान से विवाद

किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सांसद के बयान से विवाद

जयपुर, 20 जनवरी कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के संबंध में राजस्थान के दौसा से भाजपा सांसद जसकौर मीणा के बयान को राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश करार दिया है।

सांसद मीणा का बयान एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कृषि कानूनों का विरोध करने वालों का जिक्र करते हुए भाजपा सांसद कह रही हैं, ' आतंकवादी बैठे हैं और आतंकवादियों ने एके 47 रखी हुई है खालिस्तान का झंडा लगाया हुआ है।'

कांग्रेस ने इस मामले में बुधवार को सांसद पर निशाना साधा। विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा,' भाजपा तरह तरह से इस आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है । झूठे झूठे वीडियो डाले जा रहे हैं । झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।'

जोशी ने कहा, ' मैं तो इतना कहना चाहता हूं कि जिस दिन देश का किसान बेईमान हो गया उस दिन देश बचेगा नहीं । जो लोग देश के किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए।'

वहीं दौसा से कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा ने भी सांसद के इस बयान की निंदा की है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सांसद मीणा के बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया,' किसानों के प्रति इनकी घृणित सोच और अमर्यादित भाषा सुनिए। सत्ता के अहंकार में इतने अंधे हो गये कि इन्हें देश का अन्नदाता आतंकी दिखता है। विरोध करने वालों को आतंकवादी और खालिस्तानी बताने का संस्कार तो इन्हें संघ से ही मिला होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Controversy over BJP MP's statement about farmers' movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे