रामजस कॉलेज के डिजिटल सत्र में केरल के छात्रों के विरुद्ध ‘नस्ली टिप्पणी’ से उपजा विवाद
By भाषा | Updated: November 24, 2021 01:14 IST2021-11-24T01:14:13+5:302021-11-24T01:14:13+5:30

रामजस कॉलेज के डिजिटल सत्र में केरल के छात्रों के विरुद्ध ‘नस्ली टिप्पणी’ से उपजा विवाद
नयी दिल्ली, 23 नवंबर केरल के छात्रों के एक वर्ग ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में डिजिटल माध्यम से आयोजित एक सत्र में उनके विरुद्ध “नस्ली टिप्पणी” की गई।
कॉलेज के एक अधिकारी ने अनुसार, प्रधानाध्यापक ने संबंधित शिक्षकों से इस मामले की जांच करने को कहा है।
अधिकारी ने बताया कि टिप्पणी को हटा लिया गया है और माना जा रहा है कि यह किसी बाहरी ने किया था जो कॉलेज का छात्र नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।