विश्वविद्यालय अतिथिगृह को हनीमून के लिए बुक कराये जाने पर विवाद उठा

By भाषा | Updated: August 21, 2021 22:41 IST2021-08-21T22:41:31+5:302021-08-21T22:41:31+5:30

Controversy arose over the booking of university guesthouse for honeymoon | विश्वविद्यालय अतिथिगृह को हनीमून के लिए बुक कराये जाने पर विवाद उठा

विश्वविद्यालय अतिथिगृह को हनीमून के लिए बुक कराये जाने पर विवाद उठा

आंध्र प्रदेश में एक नवविवाहित जोड़े ने जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय-काकिनाडा के अतिथिगृह को हनीमून के लिए बुक कराया जिसकी काफी निंदा हो रही है। इस विवाद के शुरू होने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शनिवार को अतिथिगृह के कथित दुरुपयोग के मामले में जांच के लिए रेक्टर की अध्यक्षता में एक आंतरिक समिति बनाई है। राज्य सरकार ने भी इस घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है। विश्वविद्यालय महिला सशक्तीकरण प्रकोष्ठ की निदेशक ए. स्वर्णा कुमारी ने अतिथिगृह बुक किया था जो खुद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र हैं। संस्थान के कुलसचिव आर श्रीनिवास राव ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमारे एक स्टाफ सदस्य ने एक अन्य प्रोफेसर के छात्र के लिए अतिथिगृह बुक किया। लेकिन जिस उद्देश्य से अतिथिगृह का इस्तेमाल किया गया, वह गलत है और हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।’’ उन्होंने कहा कि कुछ दिन में समिति रिपोर्ट देगी जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छात्र संघों ने विश्वविद्यालय में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया जिसके बाद यह बात सामने आई कि अतिथिगृह का इस्तेमाल एक नवविवाहित जोड़े के हनीमून के लिए किया गया था। अतिथिगृह का उपयोग केवल मेहमान प्रोफेसरों और शोधार्थियों के लिए किया जाता है, बाहरी लोगों के लिए नहीं। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय के कुछ स्टाफ सदस्यों ने हनीमून के लिए अतिथिगृह को सजाने में मदद की। दंपती ने अतिथिगृह में बनाये गये अपने एक वीडियो को दोस्तों के साथ साझा किया और यह सार्वजनिक हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Controversy arose over the booking of university guesthouse for honeymoon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे