आपदा में उप्र के लापता लोगों की तलाश के लिए हरिद्वार में नियंत्रण कक्ष

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:00 IST2021-02-10T21:00:56+5:302021-02-10T21:00:56+5:30

Control room in Haridwar to search for missing people of UP in disaster | आपदा में उप्र के लापता लोगों की तलाश के लिए हरिद्वार में नियंत्रण कक्ष

आपदा में उप्र के लापता लोगों की तलाश के लिए हरिद्वार में नियंत्रण कक्ष

हरिद्वार, 10 फरवरी उत्तराखंड के चमोली में आयी आपदा में उत्तर प्रदेश के लापता 70 लोगों की तलाश के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने यहां अपना नियंत्रण कक्ष बनाया है । उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर दो अन्य मंत्रियों के साथ बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंचे उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने यहां भीमगौडा बैराज पर बने नियंत्रण कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि रविवार को आई आपदा में उनके प्रदेश के 93 लोग लापता थे ।

उन्होंने बताया कि इनमें से 21 लोग सुरक्षित बचा लिए गए जबकि दो के शव बरामद हुए हैं और 70 अन्य अभी लापता हैं ।

उन्होंने कहा कि लापता लोगों की सुरक्षित घर वापसी और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां अपना नियंत्रण कक्ष बनाया है तथा सहारनपुर मंडल के आयुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है ।

राणा तथा उत्तर प्रदेश के दो अन्य मंत्री धर्म सिंह सैनी और विजय कश्यप मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे थे तथा देहरादून में चमोली आपदा को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Control room in Haridwar to search for missing people of UP in disaster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे