कन्याकुमारी में नहीं बनेगा कंटेनर बंदरगाह: पलानीस्वामी
By भाषा | Updated: March 27, 2021 20:33 IST2021-03-27T20:33:51+5:302021-03-27T20:33:51+5:30

कन्याकुमारी में नहीं बनेगा कंटेनर बंदरगाह: पलानीस्वामी
कन्याकुमारी (तमिलनाडु), 27 मार्च तमिलनाडु के कन्याकुमारी में कंटेनर बंदरगाह बनने की चर्चा पूरी तरह खारिज करते हुए अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि द्रमुक और कांग्रेस केवल झूठ फैला रही हैं कि इस दिशा में काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि द्रमुक का शासन बार-बार बिजली गुल होने के कारण राज्य में अंधेरे का प्रतीक रहा क्योंकि किसी को पता नहीं होता था कि बिजली कब आएगी और कब चली जाएगी।
उन्होंने कहा कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति से ही विकास नजर आ सकता है और जब से अन्नाद्रमुक सरकार ने सभी के लिए बेरोक-टोक बिजली का वितरण सुनिश्चित किया है तब से अधिक से अधिक उद्योग अब अपनी इकाइयां लगा रहे हैं।
कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पी राधाकृष्णन के वास्ते प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा केंद्र की सत्ता में है और वह इस क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाएं लागू करवाने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि द्रमुक और कांग्रेस झूठ फैला रही हैं कि कन्याकुमारी में कंटेनर टर्मिनल स्थापित करने की दिशा में प्रयास चल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे (पार्टियां) लोगों के वोट पाने के लिए नाटक कर रही हैं। कन्याकुमारी जिले में कंटेनर पोर्ट स्थापित नहीं किया जाएगा और अन्नाद्रमुक ने यह स्पष्ट कर दिया है। मैं बार बार कहता हूं कि कंटेनर पोर्ट यहां नहीं बनेगा।’’
पलानीस्वामी ने कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार का लक्ष्य मछुआरों के बीच डर पैदा कर उनके वोट हासिल करना है।
राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।