रानी खेड़ा में व्यावसायिक पार्क का निर्माण कार्य तय समय में पूरा हो: केजरीवाल

By भाषा | Updated: January 22, 2021 21:27 IST2021-01-22T21:27:32+5:302021-01-22T21:27:32+5:30

Construction work of commercial park in Rani Kheda should be completed in due time: Kejriwal | रानी खेड़ा में व्यावसायिक पार्क का निर्माण कार्य तय समय में पूरा हो: केजरीवाल

रानी खेड़ा में व्यावसायिक पार्क का निर्माण कार्य तय समय में पूरा हो: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 22 जनवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को महानगर के रानी खेड़ा में महत्वाकांक्षी उच्च तकनीक वाले व्यावसायिक पार्क के निर्माण कार्य को लेकर दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।

बैठक के दौरान केजरीवाल ने डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में डीएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने इस पार्क के निर्माण के लिए एक विस्तृत योजना प्रस्तुत की। बैठक में दिल्ली के उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल थे।

केजरीवाल ने समीक्षा बैठक में कहा, "परियोजना का पूरा निर्माण तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। यह समयबद्ध तरीके से होना चाहिए।"

यह अपनी तरह का पहला बिजनेस पार्क होगा, जिसे सात अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा।

सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "रानी खेरा बिजनेस पार्क विकास परियोजना का पहला चरण मई 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है और परियोजना का दूसरा चरण मई 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।"

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने डीएसआईआईडीसी के औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहे रखरखाव कार्यों की स्थिति की भी समीक्षा की, जिसमें ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज तीन, मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र, मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र और उद्योग नगर औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Construction work of commercial park in Rani Kheda should be completed in due time: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे