जम्मू-कश्मीर में वन्यजीव बोर्ड का गठन

By भाषा | Updated: November 4, 2020 23:48 IST2020-11-04T23:48:50+5:302020-11-04T23:48:50+5:30

Constitution of Wildlife Board in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में वन्यजीव बोर्ड का गठन

जम्मू-कश्मीर में वन्यजीव बोर्ड का गठन

जम्मू, चार नवंबर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 25 सदस्यीय वन्यजीव बोर्ड का गठन किया है । संरक्षित क्षेत्रों के चयन और प्रबंधन के अलावा वन्यजीवों व वनस्पतियों के संरक्षण के लिए नीति तैयार करने को लेकर यह बोर्ड सलाह प्रदान करेगा।

प्रशासन के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, उपराज्यपाल बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। बोर्ड में नौ प्रख्यात संरक्षणवादी, पारिस्थितिकी विद्, पर्यावरणविद् और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए काम करने वाले एनजीओ के तीन प्रतिनिधि शामिल होंगे।

आदेश में कहा गया है कि बोर्ड वन्यजीवों के संरक्षण के साथ जंगल के आदिवासियों और अन्य निवासियों की जरूरतों में सामंजस्य बिठाने के लिए किए जाने वाले उपायों के संबंध में सरकार को सलाह भी देगा।

बोर्ड में जम्मू-कश्मीर पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया और जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।

Web Title: Constitution of Wildlife Board in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे