आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदी महिला को कांस्टेबल ने बचाया
By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:03 IST2020-12-10T22:03:15+5:302020-12-10T22:03:15+5:30

आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदी महिला को कांस्टेबल ने बचाया
नोएडा आत्महत्या करने के लिए नहर में कूदी महिला को गौतम बुद्ध नगर पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। पुलिस के अधिकारियों ने कांस्टेबल को नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का उसके पति से बृहस्पतिवार को झगड़ा हो गया। आक्रोश में आई महिला ने खेरली नहर में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। महिला को नहर में छलांग लगाते हुए कांस्टेबल इरफान ने देख लिया। उसने अपनी जान की परवाह किए बिना वर्दी पहने ही नहर में कूद गया तथा 200 मीटर तक तैरकर पानी में डूब रही महिला की जान बचाई।
डीसीपी ने बताया कि महिला की जान बचाने वाले कांस्टेबल इरफान को पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।
घटना की सूचना पाकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुलिस चौकी पर पहुंचे तथा ताली बजाकर कांस्टेबल इरफान को शाबाशी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।