लाइव न्यूज़ :

साजिशें मुझे चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक सकतीं, भाजपा से लड़ाई जारी रहेगी : ममता

By भाषा | Updated: March 15, 2021 19:47 IST

Open in App

झाल्दा/पश्चिम बंगाल (पश्चिम बंगाल), 15 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कोई भी साजिश उन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से नहीं रोक सकती है और वह भाजपा के खिलाफ तब तक संघर्ष जारी रखेंगी ‘‘जब तक उनके दिल की धड़कनें चलती रहेंगी और उनका कंठ काम करता रहेगा।’’

ममता ने पुरुलिया में सोमवार को दो रैलियों को संबोधित किया । टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि कोई भी षड्यंत्र या जख्म भगवा दल के खिलाफ उनकी लड़ाई को नहीं रोक सकता है और कहा कि भाजपा दिल्ली से नेताओं को लाकर भी बंगाल के लोगों को प्रभावित नहीं कर सकती है।

बनर्जी हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से पर्चा भरने के बाद 10 मार्च को वहां प्रचार के दौरान एक घटना में चोटिल हो गयी थीं, उनके पैर, सिर एवं सीने में चोट लगी थी। तृणमूल ने इसे ‘उनकी जान लेने की भाजपा की साजिश’ करार दिया । हालांकि चुनाव आयोग ने इस बात से इनकार किया कि मुख्यमंत्री पर हमला हुआ। आयोग ने कहा कि सुरक्षा प्रभारी की चूक की वजह से बनर्जी घायल हुईं।

नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल होने के बाद अपनी पहली रैली में बनर्जी ने कहा कि जब तक उनके गले में आवाज है और उनका हृदय धड़कता है, तब तक वह संघर्ष जारी रखेंगी।

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘ कुछ दिन इंतजार कीजिए, मेरे पैर सही हो जाएंगे। फिर मैं देखूंगी की कि आपके पांव बंगाल की जमीन पर ठीक से चलते हैं या नहीं।’’

तृणमुल सुप्रीमो ने कहा, ‘‘ जितना काम हमारी सरकार ने किया है, दुनिया में कोई और सरकार उतना नहीं कर पायी है।’’

ईंधन के मूल्यों में बेतहाशा बढ़ोतरी और पीएसयू के विनिवेश को लेकर केंद्र पर करारा प्रहार करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘उनके (भाजपा) प्रधानमंत्री देश को चला नहीं सकते, (वह) पूरी तरह अक्षम हैं।’’

उन्होंने लोगों से अपील की कि कांग्रेस और माकपा को वोट नहीं दें और दावा किया कि दोनों पार्टियां और भाजपा ‘‘मिले हुए हैं।’’

बंगाल में कई विधानसभा सीटों से अपने सांसदों को चुनाव लड़ने के लिए उतारने पर भाजपा की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने राज्य के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है तो क्या चुनावों के बाद वे ‘‘झूठ फैलाएंगे और दंगा करवाएंगे?’’

व्हीलचेयर पर बैठकर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘18 सांसदों में से भाजपा ने कुछ को मैदान में उतारा है जिन्होंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया है। जीतने पर वे क्या करेंगे? झूठ फैलाएंगे और दंगे कराएंगे?’’

बनर्जी ने भाजपा की ‘रथ यात्रा’ का मजाक उड़ाया और कहा कि उन्हें तो यही पता है कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन की रथयात्रा निकलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा के कुछ नेता तथाकथित ‘रथ’ में घूम रहे हैं लेकिन हमें तो अभी तक यही पता है कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन रथ से घूमते हैं। क्या वे (भाजपा नेता) भगवान से भी बड़े हैं?’’

झाड़ग्राम में पहली रैली को रद्द करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि भीड़ की कमी का आभास होते ही उन्होंने रैली रद्द कर दी। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अगर उन्होंने आग्रह किया होता तो हम वहां कुछ लोगों को भेज देते।’’

‘‘‘बाहरी-भीतरी’’’ के मुद्दे पर उन्होंने पुरुलिया प्रशासन से कहा कि वह अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दे और दावा किया कि उनके पास सूचना है कि गड़बड़ी पैदा करने के लिए कुछ लोग राज्य में घुसने की योजना बना रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टविवाहिता से शादी की?, प्रेमी संदीप के माता-पिता और चार बहन ने मिलकर प्रेमिका ममता को काट डाला, खून से लथपथ शव और पास ही कुल्हाड़ी बरामद

क्रिकेटIPL Auction 2026: नीलामी में आज बिकने वाले 5 टॉप सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए सूची

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

क्रिकेटIPL 2026 Auction: सीएसके ने ढूंढ लिया जडेजा का रिप्लेसमेंट, IPL ऑक्शन के इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड प्लेयर

क्रिकेटIPL Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख और बिके 14.20 करोड़, कौन हैं कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर?

भारत अधिक खबरें

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

भारतहरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम

भारतमहिला डॉक्टर का हिजाब हाथों से खींचकर हटाने से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष हमलावर