लाइव न्यूज़ :

PMO का अधिकारी बताकर जम्मू और कश्मीर प्रशासन को झांसा देता रहा शख्स, सुरक्षा कवर और बुलेटप्रूफ गाड़ी तक मिली, फिर ऐसे हुआ गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Updated: March 17, 2023 10:34 IST

श्रीनगर में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का सीनियर अधिकारी बताकर स्थानीय प्रशासन को झांसा दे रहा था। यह शख्स अपने दूसरे 'सरकारी दौरे' पर श्रीनगर पहुंचा था, इस दौरान शक होने पर उसे पकड़ा गया।

Open in App
ठळक मुद्देखुद को पीएमओ का सीनियर अधिकारी बताने वाला शख्स श्रीनगर से गिरफ्तार।जम्मू-कश्मीर के दूसरे दौरे के दौरान शख्स किया गया गिरफ्तार, सीआईडी ने दी थी पुलिस को जानकारी।इससे पहले शख्स कई अधिकारियों के साथ बैठकें करता रहा, बूलेटप्रूफ गाड़ियों में घूमा, किसी को नहीं लगी उसके ठग होने की भनक।

जम्मू: सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले जम्मू और कश्मीर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया जो खुद को प्रधानमंत्री कर्यालय का शीर्ष अधिकारी बताकर लंबे समय तक जम्मू और कश्मीर प्रशासन को झांसा देता रहा। इस शख्स को न केवल जम्मू-कश्मीर में जेड प्लस सिक्योरिटी कवर मिला बल्कि दौरों के लिए बूलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियों एसयूवी भी मुहैया कराई गई। साथ ही पांच सितारा होटल में भी शख्स रहा। 

सामने आई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार ठग गुजरात से है। शख्स की पहचान किरण भाई पटेल के तौर पर हुई है। इस साल की शुरुआत में इस शख्स ने अपने श्रीनगर दौरे के दौरान कई अधिकारियों के साथ बैठकें भी की। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि इसके पीछे उसकी क्या मंशा थी। पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 

करीब 10 दिन पहले श्रीनगर से पकड़ा गया शख्स

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पीएमओ में अतिरिक्त निदेशक (रणनीति और अभियान) के अधिकारी के तौर पर खुद को पेश करने वाला यह शख्स करीब 10 दिन पहले पकड़ा गया था। हालांकि, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी को गुप्त रखा हुआ था। मामले से जुड़ी जानकारियां मीडिया में उस समय सामने आने लगी जब एक मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा। फिलहाल ये साफ नहीं है कि मामले में एफआईआर शख्स के गिरफ्तारी के दिन ही दर्ज की गई थी या फिर इसमें कुछ दिनों की देरी हुई थी।

ट्विटर अकाउंट भी वेरिफाइड

गिरफ्तार किए गए शख्स पटेल का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है और उसके एक हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। फॉलोअर्स में भाजपा गुजरात के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला भी शामिल हैं। शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह कश्मीर में अर्धसैनिक बलों से घिरे हुए और पूरी सुरक्षा के बीच अपने 'आधिकारिक दौरे' करता नजर आ रहा है। आखिरी तस्वीर 2 मार्च को पोस्ट की गई थी।

अपने ट्विटर बायो में पटेल ने खुद को कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी, वर्जीनिया से पीएचडी बताय़ा है। साथ ही उसने लिखा है कि वह उसने आईआईएम त्रिची से एमबीए किया है। इसके अलावा लिखा है कि वह कंप्यूटर साइंस में एम.टेक और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई की डिग्री हासिल किए हुए है। पटेल ने इसमें आगे खुद को 'विचारक, रणनीतिकार, विश्लेषक और अभियान प्रबंधक' बताया है।

शख्स ने फरवरी में पहली बार घाटी का किया था दौरा

ये बात सामने आई है कि इस शख्स ने सबसे पहले इसी साल फरवरी में सरकारी लाव-लश्कर और सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। अर्धसैनिक बल और पुलिस की सुरक्षा के बीच यह कई जगहों पर गया। इसके कई वीडियो उसने पोस्ट किए हैं। एक वीडियो में वह अर्धसैनिक बलों के साथ बडगाम के दूधपथरी में बर्फ के बीच से गुजरता हुआ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में शख्स श्रीनगर में लाल चौक के सामने सुरक्षा बलों के बीच फोटो खिंचवाता भी नजर आ रहा है।

श्रीनगर के दूसरे दौरे के दौरान आया शक के घेरे में

सूत्रों का कहना है कि पटेल ने गुजरात से अधिक पर्यटकों को लाने और दूधपथरी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठकें भी कीं। दो सप्ताह के भीतर अपने दूसरे दौरे पर श्रीनगर आने के बाद पटेल अधिकारियों के संदेह के घेरे में आया। सूत्रों ने कहा कि एक आईएएस अधिकारी, जो एक जिला मजिस्ट्रेट हैं, उन्होंने पिछले महीने एक सीनियर पीएमओ अधिकारी की यात्रा के बारे में पुलिस को सूचित किया था।

इस बीच सूत्रों के अनुसार सीआईडी को शख्स के फर्जी अधिकारी होने की भनक लगी। इसके बाद उसके बैकग्राउंड बारे में पता लगया गया और पुलिस को श्रीनगर के एक होटल से उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। सूत्रों का कहना है कि दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गड़बड़ी और समय पर इस ठग के बारे पता लगाने में विफल रहने को लेकर कार्रवाई शुरू की गई है। सूत्रों के अनुसार गुजरात पुलिस की एक टीम भी इस मामले की जांच में शामिल हो रही है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरPMO
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतप्रधानमंत्री कार्यालय वाले नए परिसर को कहा जाएगा ‘सेवा तीर्थ’, कॉम्प्लेक्स को सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के हिस्से के तौर पर किया गया डिज़ाइन

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए