केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा ‘मौन व्रत’

By भाषा | Updated: October 11, 2021 20:42 IST2021-10-11T20:42:04+5:302021-10-11T20:42:04+5:30

Congress workers observed a 'silent fast' demanding the dismissal of the Union Minister of State for Home | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा ‘मौन व्रत’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रखा ‘मौन व्रत’

वाराणसी, 11 अक्टूबर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के आह्वान पर वाराणसी में सोमवार को पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘मौन व्रत’ धारण करके केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को बर्खास्त करने की मांग रखी।

यहां भारत माता मंदिर में पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर मोदी सरकार के मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर मौन व्रत किया गया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में कांग्रेस महासचिव ने मौन व्रत रखा है उसी कड़ी में काशी में भी मौन व्रत रखकर अजय मिश्रा की बर्खास्तगी का मांग की गई।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अहिंसावादी तरीके से विरोध जारी रहेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब तक अजय मिश्रा की बर्खास्तगी नहीं हो जाती कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress workers observed a 'silent fast' demanding the dismissal of the Union Minister of State for Home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे