ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी की तरह वेश-भूषे में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचा

By भाषा | Updated: February 15, 2021 15:19 IST2021-02-15T15:19:27+5:302021-02-15T15:19:27+5:30

Congress workers in Odisha to protest in disguise like Modi | ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी की तरह वेश-भूषे में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचा

ओडिशा में कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी की तरह वेश-भूषे में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचा

भुवनेश्वर, 15 फरवरी ओडिशा में कांग्रेस का एक कार्यकर्ता ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह के वेश-भूषे में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ।

नायाब तरीके से विरोध करते हुए कार्यकर्ता ने एक बैलगाड़ी पर सवार होकर लोगों से पूछा कि पेट्रोल की कीमतें कम हुई हैं या नहीं।

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के छह घंटे के राज्यव्यापी बंद के दौरान नवरंगपुर जिले के उमरकोट कस्बे में प्रदर्शन के दौरान यह दृश्य दिखा।

कांग्रेस की रैली के दौरान लाउडस्पीकर से मोदी के पुराने भाषण के अंश चलाए गए और सफेद बाल और दाढ़ी वाला व्यक्ति ऐसे जाहिर कर रहा था कि वही उन्हें बोल रहा है।

प्रदर्शन के इस तरीके से रैली के दौरान लोगों को खूब मनोरंजन हुआ।

पूर्व सांसद प्रदीप मांझी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों को अवरुद्ध किए जाने के कारण जिले में पूरी तरह बंद रहा।

जिले में सभी दुकानें, स्कूल, कॉलेज भी बंद रहे और सड़कों पर गाड़ियां भी नहीं दिखीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress workers in Odisha to protest in disguise like Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे