जीएचएडीसी चुनाव में कांग्रेस को 12 और एनपीपी को 11 सीटों पर जीत मिली
By भाषा | Updated: April 15, 2021 16:25 IST2021-04-15T16:25:29+5:302021-04-15T16:25:29+5:30

जीएचएडीसी चुनाव में कांग्रेस को 12 और एनपीपी को 11 सीटों पर जीत मिली
शिलांग, 15 अप्रैल मेघालय में विपक्षी दल कांग्रेस को 29 सदस्यीय गारो पर्वतीय स्वायत्त जिला परिषद (जीएचएडीसी) के लिये हुए चुनाव में 12 सीटों पर जबकि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 11 सीटों पर जीत मिली है।
जिला परिषद मामलों के विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जीएचएडीसी चुनाव के लिये 12 अप्रैल को मतदान हुआ था। मतगणना बृहस्पतिवार हुई।
मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार में एनपीपी के छोटे सहयोगी दल भाजपा को दो सीटों पर जीत मिली है। वहीं जीएनसी को एक जबकि तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।