पर्चे लीक होने का मामला विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस : हुड्डा

By भाषा | Updated: August 11, 2021 20:22 IST2021-08-11T20:22:36+5:302021-08-11T20:22:36+5:30

Congress will take up the issue of leaflet leak in the Assembly: Hooda | पर्चे लीक होने का मामला विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस : हुड्डा

पर्चे लीक होने का मामला विधानसभा में उठाएगी कांग्रेस : हुड्डा

चंडीगढ़, 11 अगस्त कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को आरोप लगाया कि हरियाणा में एक के बाद एक पर्चे लीक होने के मामलों की वजह से युवा सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर हैं और उनकी पार्टी आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएगी।

कांग्रेस ने हरियाणा में पिछले हफ्ते पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की।

शनिवार को परीक्षा रद्द होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि यह बीते छह सालों के दौरान प्रश्न-पत्रों के लीक होने की कई घटनाओं में से एक था। उन्होंने कहा था, “यह 28वां पर्चा था जो लीक हुआ है।”

परीक्षा रद्द होने से नाराज कई प्रतिभागियों ने मंगलवार को रेवाड़ी और करनाल में विरोध मार्च निकाला था और मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ इसके लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

हुड्डा ने कहा कि इन युवाओं की आवाज 20 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पुरजोर तरीके से उठाई जाएगी।

राज्य में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि सत्र की शुरुआत से पहले 19 अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी।

उन्होंने कहा, “हम उन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिन पर राज्य के लोग सरकार से जवाब चाहते हैं। कांग्रेस लंबा सत्र चाहती थी लेकिन सरकार की मंशा लंबे सत्र की नजर नहीं आ रही।”

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी का मुद्दा भी विधानसभा में प्रमुखता से उठाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will take up the issue of leaflet leak in the Assembly: Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे