स्थापना दिवस पर पदयात्रा की शुरुआत करेगी कांग्रेस

By भाषा | Updated: December 27, 2020 20:56 IST2020-12-27T20:56:27+5:302020-12-27T20:56:27+5:30

Congress will begin the march on the Foundation Day | स्थापना दिवस पर पदयात्रा की शुरुआत करेगी कांग्रेस

स्थापना दिवस पर पदयात्रा की शुरुआत करेगी कांग्रेस

लखनऊ, 27 दिसम्बर कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर सोमवार से उत्तर प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता 'कांग्रेस संदेश पदयात्रा' निकालेंगे। पार्टी की तरफ से यह जानकारी दी गई।

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने रविवार को बताया कि दल की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा के निर्देश पर पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर सोमवार से तीन दिवसीय 'कांग्रेस संदेश पदयात्रा' शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'खेत और किसान की रक्षा' के लिये निकाली जाने वाली ये पदयात्राएं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जाएंगी, जिनमें आम जनता भी हिस्सा लेगी।

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी नये दशक में एक नयी शुरुआत करेगी। पार्टी पंचायत चुनावों के जरिये जमीनी स्तर पर अपनी पैठ बनाएगी। इससे वर्ष 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी को जरूरी गति और हौसला मिलेगा।

उन्होंने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी आगामी तीन जनवरी से गांवों में रात्रि प्रवास करके किसानों, युवाओं तथा आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे। यह सिलसिला फरवरी तक जारी रहेगा। पार्टी राज्य में ग्राम प्रधान तथा जिला पंचायत की ज्यादातर सीटें जीतने का लक्ष्य बना रही है।

इधर, कांग्रेस सेवा दल की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि नये दशक में सेवा दल एक नये अवतार में नजर आयेगा। उन्होंने कहा कि संगठन ने किसानों तक पहुंच बनाने के लिये किसान पंचायतों और खाट सभाओं का आयोजन शुरू कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will begin the march on the Foundation Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे