कांग्रेस चाहती है मनमोहन सिंह के लिए स्मारक स्थल, पार्टी प्रमुख ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
By रुस्तम राणा | Updated: December 27, 2024 20:33 IST2024-12-27T20:28:54+5:302024-12-27T20:33:43+5:30
खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सिंह के अंतिम संस्कार के लिए स्मारक स्थल की मांग की। सिंह का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को होगा। अपने पत्र में खड़गे ने इस मामले पर पीएम मोदी के साथ अपनी पिछली टेलीफोन बातचीत का हवाला दिया।

कांग्रेस चाहती है मनमोहन सिंह के लिए स्मारक स्थल, पार्टी प्रमुख ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
नई दिल्ली: कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक स्थल की मांग करते हुए सरकार से संपर्क किया है। मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और मनमोहन सिंह का परिवार सरकार के साथ बातचीत कर रहा है। खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सिंह के अंतिम संस्कार के लिए स्मारक स्थल की मांग की। सिंह का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को होगा। अपने पत्र में खड़गे ने इस मामले पर पीएम मोदी के साथ अपनी पिछली टेलीफोन बातचीत का हवाला दिया।
खड़गे ने लिखा, ''मैंने अनुरोध किया कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार एक पवित्र स्थल पर किया जाए जो एक स्मारक के रूप में भी काम करेगा।'' उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव राजनेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के अंतिम संस्कार स्थलों पर स्मारक बनाकर उन्हें सम्मानित करने की परंपरा के अनुरूप है। हालांकि, केंद्र ने अभी तक कांग्रेस की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने ही अलग स्मारक स्थल की मांग में बाधा डाली थी। जगह की कमी के मद्देनजर, यूपीए सरकार ने 2013 में राजघाट पर एक साझा स्मारक स्थल, राष्ट्रीय स्मृति स्थल बनाने का फैसला किया।
पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की मृत्यु के बाद उनके अपमान के दाग से दबी कांग्रेस की सिंह के लिए अलग स्मारक स्थल की मांग महत्वपूर्ण है। नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले राव एकमात्र कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे, जिनका दिल्ली में अलग से स्मारक स्थल नहीं था। हालांकि, 2015 में सब कुछ बदल गया, जब पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के तहत राव को आखिरकार एक विश्राम स्थल मिल गया।
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge ने प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री से फ़ोन पर बात करके व एक पत्र लिख कर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पुरज़ोर अनुरोध किया कि भारत के सपूत सरदार मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार व स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। pic.twitter.com/pNxh5txf0b
— Congress (@INCIndia) December 27, 2024
एकता स्थल समाधि परिसर में राव के लिए एक स्मारक घाट बनाया गया। सरकार ने इस साल की शुरुआत में राव को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया। दिसंबर 2004 में जब उनकी मृत्यु हुई, तो उनके पार्थिव शरीर को AICC मुख्यालय के अंदर भी नहीं जाने दिया गया।