कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वस्तु की तरह किया इस्तेमाल: जितेन्द्र सिंह
By भाषा | Updated: March 29, 2021 23:14 IST2021-03-29T23:14:31+5:302021-03-29T23:14:31+5:30

कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वस्तु की तरह किया इस्तेमाल: जितेन्द्र सिंह
गुवाहाटी, 29 मार्च केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ भड़का कर और अल्पसंख्यक समुदाय के मन में बेकार का डर पैदा करके साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए वोट पाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल के शासन काल में सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए क्रांतिकारी सुधार करने की प्रतिबद्धता आयी है, जिसमें तीन तलाक कानून शामिल है।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘आजादी के बाद से ही कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यकों को वस्तु की तरह इस्तेमाल किया और वोट बैंक की राजनीति के लिए उनकी भावनाओं के साथ खेली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।