'संजू' के इस सीन से कांग्रेस ने PM मोदी का उड़ाया मजाक, पूछा- 'कल रात कितनी बार झूठ बोले'

By धीरज पाल | Published: July 21, 2018 03:18 PM2018-07-21T15:18:38+5:302018-07-21T15:25:14+5:30

मानसूत्र सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट जारी किया गया।

congress tweet narendra modi ask question from film sanju seen | 'संजू' के इस सीन से कांग्रेस ने PM मोदी का उड़ाया मजाक, पूछा- 'कल रात कितनी बार झूठ बोले'

'संजू' के इस सीन से कांग्रेस ने PM मोदी का उड़ाया मजाक, पूछा- 'कल रात कितनी बार झूठ बोले'

नई दिल्ली, 21 जुलाई 2018: मानसूत्र सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर कांग्रेस के ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट जारी किया गया। ट्वीट में एक तस्वीर है जिसमें नरेंद्र मोदी और दिया मिर्जा दिखाई दे रही हैं। मानसून सत्र के दौरान नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण से संबंधित इस ट्वीट में प्रश्न पूछा गया है। प्रश्न में पूछा गया कि बीती हुई रात आपने कितनी बार झूठ बोला है। ट्वीट में मोदी ने उत्तर दिया कि 308 तक याद है। कांग्रेस के इस ट्विटर हैंडल से यह कहकर ट्वीट किया गया कि बहुत ही कामयाबी, हमें कहना चाहिए!



लोकसभा में राहुल गांधी का गले मिलना एक ड्रामा: नरेंद्र मोदी  

संजय दत्त पर आधारित फिल्म 'संजू' के चर्चित सीन को लेकर कांग्रेस ने एक ट्वीट किया है। इस सीन को लेकर संजय दत्त के चरित्र पर काफी सवाल भी उठे थे। इस सीन में संजय दत्त की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर से ब्रिटिश की एक लेखिका द्वारा प्रश्न पूछा जाता है कि उनका अभी तक कितनी लड़कियों के साथ संबंध है। जिसके जवाब में वो कहते हैं कि 308 तक याद है। इस सीन को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई। सीन में रणबीर कपूर के अवाला दीया मिर्जा और अनुष्का शर्मा में दिखाई देते हैं।  

शाजहांपुर से मोदी की हुंकार- राहुल गांधी के गले लगने पर पीएम मे साधा निशाना कहा- हम बिजली दे रहे और वो अविश्वास का कागज लेकर सांसद में घूम रहे

मालूम हो कि शुक्रवार को लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान अलग-अलग पार्टी के सांसदों ने अपने विचार रखे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया। उन्होंने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। सभी सदस्यों के बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहस के आखिर में अलग-अलग मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को विपक्ष का फ्लोर टेस्ट बताया। नरेंद्र मोदी ने चार सालों में किए गए अपने कामों को भी गिनाया था। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट किया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।     

Web Title: congress tweet narendra modi ask question from film sanju seen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे