लोकसभा में राहुल गांधी का गले मिलना एक ड्रामा: नरेंद्र मोदी  

By धीरज पाल | Published: July 21, 2018 02:01 PM2018-07-21T14:01:51+5:302018-07-21T14:01:51+5:30

नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि लालबत्ती की धौंस अभी तक आप लोगों को दिखाई जारही थी लेकिन अब इससे लाभ मिला है।

Narendra Modi Rahul Gandhi Hug In Lok Sabha is drama saharanpur kisaan kalyan rally | लोकसभा में राहुल गांधी का गले मिलना एक ड्रामा: नरेंद्र मोदी  

लोकसभा में राहुल गांधी का गले मिलना एक ड्रामा: नरेंद्र मोदी  

नई दिल्ली, 21 जुलाई: मानसून सत्र के तीसरे दिन दिए लोकसभा में भाषण के  बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसानों को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा में मैंने अपना काम कर दिया  और उन्हें पीएम की कुर्सी के अलावा उनको कुछ नहीं दिखता है।  इसके अलावा ससंद में राहुल गांधी का गले मिलने को एक ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा की लोकसभा में राहुल गांधी का गले मिलना एक नाटक था। बता दें कि नरेंद्र मोदी आज किसानों को संबोधित कर रहे थे। 

किसानों को संबोधित करते हुए मोदी ने मौजूद किसानों से पूछा कि 4 साल आपकी सेवा में गए हैं आप बताओ मैंने इन चार सालों में को गलत काम किया है क्या? बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा में भाषण के दौरान भरी संसद में नरेंद्र मोदी से गले मिलने गए थे। इसके बाद उनके इस अंदाज को लेकर लोकसभा में खूब ठहाके लगें। साथ ही लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी के इस गतिविधि पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह व्यवहार सदन में ठीक नहीं है।

शाजहांपुर से मोदी की हुंकार- राहुल गांधी के गले लगने पर पीएम मे साधा निशाना कहा- हम बिजली दे रहे और वो अविश्वास का कागज लेकर सांसद में घूम रहे

इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि लालबत्ती की धौंस अभी तक आप लोगों को दिखाई जारही थी लेकिन अब इससे लाभ मिला है।लोकसभा में मैंने अपना काम कर दिया सभी को पता चल गया है कि पीएम की कुर्सी के लिए उनको कुछ नहीं दिखता है। 4 साल आपकी सेवा में गए हैं आप बताओ मैंने कोई गलत काम किया है। मैं किसानों के लिए कर रहा हूं कि नहीं मेरा गुनाह है कि मैं परिवारवाद के खिलाफ लड़ रहा हूं। जहां हम बिजली दे रहे और वो अविश्वास का कागज लेकर सांसद में घूम रहे हैं। हमने तो लोगों को रोशनी दी है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।     

Web Title: Narendra Modi Rahul Gandhi Hug In Lok Sabha is drama saharanpur kisaan kalyan rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे