अगस्त के पहले सप्ताह तक कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष 

By शीलेष शर्मा | Published: July 29, 2019 08:33 PM2019-07-29T20:33:20+5:302019-07-29T20:33:56+5:30

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद हुई कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की घोषणा करने के साथ-साथ यह भी साफ कर दिया था कि गांधी परिवार का कोई सदस्य अब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेगा. 

Congress to get new president till first week of August | अगस्त के पहले सप्ताह तक कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष 

अगस्त के पहले सप्ताह तक कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष 

Highlightsपार्टी सूत्र बताते है कि इस बैठक में व्यापक स्तर पर 75वीं सालगिरह को मनाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. संभवत: यह समारोह राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किये जाने के संकेत है. 

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद से ऊहापोह में फंसी कांग्रेस अगस्त के प्रथम सप्ताह में अपने नये अध्यक्ष का चयन कर लेगी. 

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति होगा. हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह और शशि थरूर जैसे नेता प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की मांग कर रहे है जिसे प्रियंका गांधी ने स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. 

अध्यक्ष पद के लिए पार्टी में जिन नामों पर मंथन चल रहा है उनमें अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक के अलावा कुछ युवा नेताओं के नाम चर्चा में है जिन पर पार्टी नेतृत्व को फैसला करना है. हालांकि राहुल ने इस फैसले से अपने को पूी तरह अलग कर लिया है लेकिन सूत्र बताते है कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से परामर्श के बाद ही नये अध्यक्ष के नाम पर कोई निर्णय होगा. 

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद हुई कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की घोषणा करने के साथ-साथ यह भी साफ कर दिया था कि गांधी परिवार का कोई सदस्य अब अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेगा. 

इधर कांग्रेस ने 31 जुलाई को पार्टी के महासचिवों की बैठक बुलाकर राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस को बड़े पैमाने पर मनाने पर मंथन करने का फैसला भी किया है.
 
पार्टी सूत्र बताते है कि इस बैठक में व्यापक स्तर पर 75वीं सालगिरह को मनाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी 75वीं सालगिरह को मनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रखी है ताकि इस समारोह की छाप राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छोड़ी जा सके.  संभवत: यह समारोह राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किये जाने के संकेत है. 

Web Title: Congress to get new president till first week of August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे