कांग्रेस ने केरल में दो वरिष्ठ नेताओं को किया निलंबित

By भाषा | Published: August 29, 2021 08:28 AM2021-08-29T08:28:48+5:302021-08-29T08:28:48+5:30

Congress suspends two senior leaders in Kerala | कांग्रेस ने केरल में दो वरिष्ठ नेताओं को किया निलंबित

कांग्रेस ने केरल में दो वरिष्ठ नेताओं को किया निलंबित

केरल में कांग्रेस ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति द्वारा राज्य में पार्टी के जिला प्रमुखों के चयन पर सार्वजनिक रूप से नाखुशी जताने वाले अपने दो वरिष्ठ नेताओं को निलंबित कर दिया है। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने एक बयान में कहा कि पूर्व विधायक के. शिवदासन नायर और केपीसीसी के पूर्व महासचिव के पी अनिल कुमार को पार्टी से ‘‘अस्थायी रूप से निलंबित’’ कर दिया गया है। बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों ने अनुशासनहीनता दिखायी और जिला कांग्रेस समिति के पुनर्गठन के संबंध में मीडिया के जरिए सार्वजनिक रूप से बयानबाजी की।’’ दोनों नेताओं ने जिला कांग्रेस समिति प्रमुखों के चयन को लेकर राज्य के नेतृत्व की तीखी आलोचना की थी। गौरतलब है कि एआईसीसी ने शनिवार शाम को राज्य में 14 जिला कांग्रेस समिति प्रमुखों की सूची जारी की थी जिसके बाद असंतुष्ट नेताओं ने टीवी कार्यक्रमों में इस पर टिप्पणियां की थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress suspends two senior leaders in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे