कांग्रेस ने मांगा आयोग के अधिकारियों से फिर से मिलने का समय

By भाषा | Updated: December 30, 2021 15:44 IST2021-12-30T15:44:18+5:302021-12-30T15:44:18+5:30

Congress sought time to meet the commission officials again | कांग्रेस ने मांगा आयोग के अधिकारियों से फिर से मिलने का समय

कांग्रेस ने मांगा आयोग के अधिकारियों से फिर से मिलने का समय

लखनऊ, 30 दिसंबर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात करने वाले पार्टी प्रतिनिधिमंडल को अनधिकृत करार देते हुए फिर से भेंट करने का समय मांगा है।

मंगलवार को कांग्रेस के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से लखनऊ में मुलाकात की थी। आयोग के अधिकारी इन दिनों राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं।

हालांकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को आयोग को एक पत्र लिखकर कहा था कि पूर्व में जिस प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी वह इसके लिए अधिकृत नहीं था।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को संबोधित इस पत्र में बृहस्पतिवार को लल्लू की अगुवाई में पार्टी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सदस्यता वाले प्रतिनिधिमंडल को आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने का समय देने का अनुरोध किया गया है।

मंगलवार को आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करने वाले कांग्रेस नेताओं में से एक ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि वे पार्टी महासचिव (संगठन) दिनेश सिंह के निर्देश पर आयोग से मिलने गए थे। बाद में क्या हुआ उन्हें नहीं पता।

मंगलवार को आयोग से मुलाकात करने वाले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मदान के साथ-साथ ओंकार नाथ सिंह और मोहम्मद अनस खान शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress sought time to meet the commission officials again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे